शहनाज गिल और यशराज मुखाते का 'Boring Day' वीडियो वायरल

02:58 PM Jan 22, 2022 |
Advertisement
बिग बॉस की शहनाज़ गिल और 'रसोड़े में कौन था' रीमेक वीडियो बनाने वाले यशराज मुखाते एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, यशराज ने शहनाज के टॉमी वाले डायलॉग पर भी वीडियो बनाया था. ये वीडियो के बोल ' तोड्डा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता - कुत्ता ?' वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. आम लोगों और सेलिब्रिटीज ने खूब रील्स बनाए. अब शहनाज़ और यशराज की जोड़ी का एक दूसरा वीडियो आया है. वीडियो 'Boring Day' के नाम से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खुद देखिए,
 
 
इस वीडियो में शहनाज़ और यशराज साथ डांस करते हुए भी नज़र आ रहे हैं.  एकबार फिर यशराज मुखाते ने शहनाज़ के बिग बॉस वाले डायलॉग का बढ़िया म्यूजिक ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसे ऑडियंस खूब एन्जॉय कर रही है.
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस सीज़न 13 के दौरान उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. उसके बाद अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और एल्बमस् की वजह से भी वो काफ़ी पॉपुलर हुईं. लेकिन जितनी पॉप्युलैरिटी उन्हें यशराज मुखाते के वीडियो से मिली उतनी शायद ही किसी और प्रोजेक्ट से मिली हो.

म्याऊं: क्या शहनाज गिल को हमेशा सिद्धार्थ शुक्ला का शोक मनाना चाहिए?

Advertisement




Advertisement
Next