Netflix पर आई The Tinder Swindler के बाद लड़कियों को फिर से Gold Digger कहा जाने लगा है

12:20 PM Feb 16, 2022 |
Advertisement
लड़कियां हमेशा पैसों वाली पार्टी से पटती हैं. ये सो कॉल्ड 'सच' जाना, माना और पहचाना हुआ है. वैसे ही जैसे 'लड़कियां' बुरी ड्राइवर्स हैं. या फिर लड़कियां बोलती बहुत ज्यादा हैं. लड़कियों के बारे में ये कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें आप भरी भीड़ में कहेंगे तो कोई इसका विरोध नहीं करेगा. खुद लड़कियां भी नहीं. पैसों का होना और लड़कियों का पटना. ये मसला आया मेरे दिमाग में एक बहुत ही मज़ेदार नेटफ्लिक्स डाक्यूमेंट्री देखकर. शायद आपने देखी हो, न देखी हो तो देख लीजिए. नाम है टिंडर स्विंडलर.

टिंडर स्विंडलर डाक्यूमेंट्री

 

Advertisement


टिन्डर स्वीन्डर में जिस आदमी का ज़िक्र किया गया है वो इजरैल के हीरा व्यापारी लेव लेवाइव का बेटा साइमन है

सबसे पहले इसकी कहानी सुन लीजिए. डरने की बात नहीं है, इसमें कोई स्पॉइलर नहीं है क्योंकि ये डाक्यूमेंट्री है. तो एक लड़का है जो लड़कियों को टिंडर पर मिलता है. गुड-लुकिंग, वेल-मेंटेन, महंगे होटलों और क्रूज और प्लेन के बिजनेस क्लास से तस्वीरें डालने वाला. टिंडर के अलावा इन्स्टाग्राम पर एक्टिव. उसे गूगल पर सर्च करो तो मालूम पड़ता है कि वो इजरैल के हीरा व्यापारी लेव लेवाइव का बेटा है. साइमन लेवाइव नाम के इस लड़के से कौन इंप्रेस नहीं होगा. लड़कियां तो छोड़िये, कोई पुरुष भी ऐसे दोस्त के करीब होने से अच्छा महसूस करेगा.
साइमन लड़कियों को बेहद नर्म और खुशनुमा एहसास से भर देता है. उन्हें फूल भेजता है, उनसे मोहब्बत भरी बातें करता है, उन्हें खूबसूरत बताता है, उनके सामने दिल की बातें कहने से हिचकता नहीं. जो वो उसे मिस करती हैं तो फ्लाइट लेकर उनसे मिलने चला आता है. कई महीने उनके साथ बिताने के बाद कहता है, मैं तुम्हारे साथ मूव इन करना चाहता हूं. और तुम्हें ही भविष्य में अपनी पत्नी और अपने बच्चों की मां के तौर पर देखना चाहता हूं.
लड़की को सबकुछ फूलों की बगिया सा सुंदर ना लगे इसलिए कुछ और चीजें भी बताता है. जैसे मैं तलाकशुदा हूं. या फिर मेरे बिजनेस की वजह से मेरी जान हमेशा खतरे में रहती है. वगैरह-वगैरह. लड़की को यकीन होता है कि अपने मुश्किल जीवन के चलते ये आदमी अमीर और हैंडसम होते हुए भी सिंगल है. लड़की और पिघल जाती है. वो इस आदमी को बचा लेना चाहती है, अपने प्रेम से. अपने अपनत्व से उसकी पीड़ा हर लेना लेना चाहती है.
ज़ाहिर है, लड़कियां इस लड़के पर भरोसा करती हैं. और अपनी पूरी कमाई भी उस लड़के पर इन्वेस्ट करने में सोचती नहीं हैं. खुद को पैसे वाला दिखाकर तमाम लड़कियों से पैसे ऐंठ लेने की कहानी है इस डाक्यूमेंट्री में. ये फ्रॉड कैसे पकड़ाई आता है. और तमाम लड़कियों के साथ धोखा करने के बाद भी आज ये फ्री घूम रहा है, इसी की कहानी है टिंडर स्विंडलर.
 

विक्टिम होकर भी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी

इस डाक्यूमेंट्री में सबसे इंटरेस्टिंग चीज है वो लड़कियां जो कहानी सुनाती हैं. वो बताती हैं कि किस तरह वो धीरे धीरे साइमन या सिमोन या शिमोन नाम के इस आदमी के प्रेम में फंसीं, फिर किस तरह बर्बाद हुईं. ऐसी ही एक लड़की जिसका नाम सेसिल है, वो बताती है कि जब पहली बार उसने अपनी कहानी दुनिया के सामने रखी तो उसे इतनी भद्दी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा कि वो बेहद डिस्टर्ब हो गई. सेसिल कहती है,
"मैं कमेंट्स पढ़ते हुए सोच रही थी कि इस पूरे प्रकरण में मैं तो पीड़िता हूं, यहां मुझे ही दोषी क्यों बताया जा रहा है."


साइमन के प्यार में पड़ी एक लड़की जिसका नाम सेसिल है
सेसिल को मिलने वाले कमेंट्स कुछ ऐसे थे: - 'गोल्ड डिगर यानी पैसे की भूखी थी ये लड़की'
 
- 'केवल पैसे देखकर पटेगी तो यही होगा' - 'कितनी बेवकूफ लड़की है इसके साथ ठीक ही हुआ'
आप भी इस पूरे मामले को देखकर शायद यही सोचें. कि लड़की पैसों के लालच में और रईसी भरे भविष्य की चाहत में मूर्ख बनी, ठीक ही हुआ. आप अपने आस पास भी देखते होंगे कि जो लड़का ज्यादा कमाता है, उसके लिए किसी कम कमाने वाले लड़के के मुकाबले ज्यादा रिश्ते आते हैं. क्या ये लड़की को बुरा और लोभी बनाता है?
आइए इस डाक्यूमेंट्री से ही समझें. मुझे नहीं लगता कि लड़कियां पैसे के लोभ में इस फ्रॉड से इम्प्रेस हुईं. मुझे लगता है वो इम्प्रेस हुईं क्योंकि उसने उनके लिए रोमैंटिक चीजें कीं. जैसे डेट पर ले जाना, कभी भी मिलने चले आना, एक स्थिर भविष्य का वादा करना और ये जताना कि मैंने अपने दिल के सभी राज़ तुम्हारे लिए खोल दिए हैं. दुनिया में सो कॉल्ड रोमैंटिक चीजों की जो परिभाषा बनी हुई है, उनको पाना आसान हो जाता है अगर लड़के के पास अच्छी सैलरी हो, बात बस इतनी है.
अगर लकड़ी गोल्ड डिगर होती तो लड़के के ज़रूरतमंद होने पर उसको अपनी पूरी कमाई न दे देती. उसके लिए कई सारे लोन न ले लेती.

लड़कियों को गोल्ड डिगर समझना कहां  तक  सही ?

कई लोगों को लगता है कि लड़कियां ही पैसे के पीछे भागती हैं. मगर ऐसा कहते हुए हम समाज की बनावट को भूल जाते हैं. आज भी ऐसा माना जाता है कि लड़की का भविष्य लड़के पर ही निर्भर है. लड़का कहां नौकरी करता है, लड़की उस हिसाब से अपनी नौकरी करती है. उसी हिसाब से खुद को ढालती है. क्या आपने कभी सुना है कि कोई पति अपना शहर छोड़कर दूसरी नौकरी खोजने को तैयार हो क्योंकि उसकी पत्नी की जॉब किसी और शहर में है? ऐसा होता भी होगा तो शायद बहुत रेयर. लड़की से उम्मीद की जाती है कि वो अपना पूरा जीवन पति के करियर के अराउंड प्लान करे. ऐसे में लड़की और उसके माता पिता के लिए ये महत्वपूर्ण हो जाता है कि लड़का स्टेबल हो. अगर लड़की खुद के कम कमाने वाले लड़के से शादी कर ले, तो ये सबसे पहले लड़के और उसके परिवार वालों के ईगो को ही चुभता है.


(प्रतिक्रियात्मक छवि)

उस देश में, जिसमें धड़ल्ले से दहेज लिया और दिया जाता है, कभी गिफ्ट तो कभी आशीर्वाद के नाम पर, उसमें लड़की को गोल्ड डिगर बुलाया जाए तो थोड़ा हास्यास्पद लगता है.
पैसे और हाई स्टेटस सबको आकर्षित करता है. एक पुरुष के तौर पर भी आप एक मालदार और रौबदार आदमी से दोस्ती करने में हिचकेंगे नहीं, भले ही आपका रिश्ता रोमैंटिक न हो. फिर अगर लड़की ऐसे लड़के के साथ डेट पर जाती है तो उसे लालच के तौर पर क्यों देखा जाता है?

सिक्के का दूसरा पहलू भी होता है 

जिस तरह लड़कों में कमाऊ पार्टी को शादी के लिए खोजा जाता है. वैसे ही लड़कियों में 'गोरी' और 'सुंदर' लड़की को खोजा जाना आम है. दबे रंग की लड़की, ज्यादा वजन वाली लड़की, ज्यादा लंबी या ज्यादा नाटी लड़की, या फिर करियर ओरिएंटेड और एम्बिशन वाली लड़की, सबके लिए मान लिया जाता है कि इसकी शादी में तो दिक्कत आएगी ही. लेकिन इसके लिए पुरुषों को कोई ट्रोल नहीं करता. कोई नहीं कहता कि कैसा मूर्ख लड़का है देखो केवल लुक्स पर मर रहा है. इसे समाज में नॉर्मल मानते हैं. बल्कि लड़कियों को वजन घटवा कर लड़कों से पसंद आ जाने के लिए तैयार किया जाता है.
और तो और लड़के अगर लड़की से इम्प्रेस हो जाएं तो उसका दोष भी लड़की पर. तुम इतनी खूबसूरत हो, इसमें मेरी क्या खता. सीरियसली? कितने ब्लेम डालोगे लड़की पर?
ऑन अ सीरियस नोट, प्यार सभी डिजर्व करते हैं. लेकिन प्यार वैक्यूम में नहीं होता. प्यार करने वाले इंसान होते हैं और उनकी चॉइस तमाम चीजों से गाइडेड होती हैं. कोई छोटे रिलेशनशिप की ओर भागता है, कोई स्टेबल. कई बार जब इमोशनल इन्वेस्टमेंट के बाद भी रिलेशनशिप काम नहीं करते तो हम लोगों को ब्लेम करना शुरू कर देते हैं. वो लड़की तो केवल पैसों के लिए रिश्ते में थी. या फिर वो लड़का तो केवल सेक्स के लिए इस रिश्ते में था. इस तरह के स्वीपिंग रिमार्क्स देते हैं.
मेरा ओपिनियन ये है कि किसी के रिश्ते को जज करना हम अवॉइड करें. इससे आप सहमत हो सकते हैं, असहमत हो सकते हैं.
डाक्यूमेंट्री में  जिस सेसिल को लोगों ने गोल्ड डिगर पुकारा, उसको मालूम पड़ा कि उसका बॉयफ्रेंड एक फ्रॉड है, तबतक उसपर 9 अलग-अलग बैंकों का लोन चढ़ चुका था. वो लोन वो आजतक चुका रही है.
तो आप भी इस डाक्यूमेंट्री को देखिए और अपनी राय दीजिए.


 

फनी प्रैंक वीडियोज़ के नाम पर होने वाला हैरेसमेंट और कोई नहीं बताएगा




Advertisement
Next