कौन हैं प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुडी पंडित, जिनके JNU की VC बनते ही विवाद हो गया

06:37 PM Feb 07, 2022 |
Advertisement
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी. JNU को अपनी पहली महिला वाइस चांसलर मिल गई हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुडी पंडित को JNU की अगली वीसी नियुक्त किया है. उन्होंने प्रोफेसर एम जगदेश कुमार की जगह ली है, जो यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानी UGC के चेयरपर्सन बनाए गए हैं. इससे पहले प्रोफेसर शांतिश्री सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिक्स और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पदस्थ थीं. प्रोफेसर शांतिश्री का जन्म रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. 15 जुलाई, 1962 को. प्रोफेसर शांतिश्री के पिता डॉक्टर धुलीपुडी अंजनेयुलु सिविल सर्वेंट रहे. लेखक और पत्रकार भी रहे. वहीं उनकी मां प्रोफेसर मुलामूदी आदिलक्ष्मी तेलुगु और तमिल भाषाओं की प्रोफेसर रहीं. प्रोफेसर शांतिश्री को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, संस्कृत और मराठी भाषाओं का ज्ञान है, वहीं तीन अन्य भाषाएं कन्नड़, मलयालम और कोंकणी वो समझ लेती हैं. पुणे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर प्रोफेसर धुलीपुडी का 22 पन्नों का रेज्यूमे उपलब्ध है. इसके मुताबिक, प्रोफेसर शांतिश्री शुरुआत से ही पढ़ाई में आगे रहीं. उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों की पढ़ाई प्रेसिडेंसी कॉलेज, मद्रास यूनिवर्सिटी से किया. ग्रेजुएशन में वो गोल्ड मेडलिस्ट रहीं. पोस्ट ग्रेजुएशन उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में किया, इसमें उन्होंने सेकंड रैंक हासिल की थी. उन्होंने MPhil और PhD JNU से किया है. MPhil में उनका विषय इंटरनैशनल रिलेशन था, वो यूनिवर्सिटी टॉपर रही थीं. वहीं PhD में उनके थीसिस का टाइटल था- नेहरू के दौर में भारत की संसद और विदेश नीतियां. उन्होंने स्वीडन की ऊपसाल यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टोरल डिप्लोमा किया है. प्रोफेरस शांतिश्री साल 1988 से टीचिंग कर रही हैं. देश की कई यूनिवर्सिटीज़ के अलग-अलग बोर्ड्स के सदस्य रह चुकी हैं. उनके कई रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं.

अपॉइंटमेंट होते ही विवाद

प्रोफेसर शांतिश्री की अपॉइंटमेंट का नोटिफिकेशन जारी होते ही उनके नाम से बने एक ट्विटर हैंडल के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने लगे. अकाउंट का हैंडल @SantishreeD था. और बायो में लिखा था- प्रोफेसर, एकेडमिक और रिसर्चर. बायो में लोकेशन भी पुणे की डाली हुई थी. जहां अब तक प्रोफेसर शांतिश्री पोस्टेड थीं. हालांकि, अकाउंट वेरिफाइड नहीं था, इस वजह से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि वो प्रोफेसर शांतिश्री का आधिकारिक अकाउंट था. उस अकाउंट से किए गए ट्वीट आपत्तिजनक और इस्लामोफोबिक थे. फैक्ट चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के कोफाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर ने उस अकाउंट से किए गए कई ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. एक ट्वीट में लिखा था,
'वहाबी इन्फ्लुएंस की वजह से सुन्नी इस्लाम कट्टरपंथी है. इसे मॉडर्निटी, सेक्युलरिज्म और गैर-मुस्लिमों के साथ शांति से रहने में समस्या है.' 'इन मानसिक रूप से बीमार जिहादियों के साथ वही करो जो चीन करता है.' (चीन के शिंजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के साथ ज्यादतियों को लेकर लगातार खबरें आती हैं.) 'मैं मानती हूं कि गांधी और गोडसे दोनों ने गीता पढ़ी, उस पर विश्वास किया और दोनों ने उससे अलग-अलग सीख ली. गोडसे को लगा कि कदम उठाना ज़रूरी है तो उसने यूनाइटेड इंडिया के लिए समाधान के तौर पर महात्मा गांधी की हत्या कर दी.'
इस अकाउंट से किए गए कुछ ट्वीट्स महिला विरोधी भी थे. शाहीन बाग प्रोटेस्ट के दौरान जब '500 रुपये में प्रोटेस्टर' वाले आरोप लगे थे तब एक बाइक के पीछे बैठी दो मुस्लिम औरतों की तस्वीर को कोट ट्वीट करते हुए इस अकाउंट से लिखा गया था,
"पेड प्रोटेस्ट के लिए शाहीन बाग जाती हुई."
शाहीन बाग प्रोटेस्ट को लेकर इस अकाउंट से 'प्लीज़ वेकेट इल्लीगल जिहादीज़'जैसे ट्वीट भी किए गए थे. किसान आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दलाल, पैरासाइट, अनचाहे लोग जैसे शब्दों का इस्तेमाल इस अकाउंट से किया गया था. एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने भी इस अकाउंट से किए गए कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं. स्क्रीनशॉट्स के साथ योगेंद्र यादव ने तंज कसा,
"JNU की नई VC का परिचय- साफ तौर पर ये जेएनयू के स्टूडेंट्स और फैकल्टी की स्कॉलरशिप के लिए रोल मॉडल हैं."
किसानों को लेकर एक ट्वीट में लिखा है,
"ये लोग पिछड़े हुए नेता हैं जो प्र भू (प्रशांत भूषण) और यो या (योगेंद्र यादव) के नेतृत्व में चुनाव नहीं जीत सकते. इनके नसीब में फेल होना ही लिखा है, क्योंकि ये मुट्ठीभर माइनॉरिटी शांति से काम कर रही लोकातांत्रिक मेजॉरिटी को ब्लैकमेल कर रही है."
स्क्रीनशॉट्स सामने आने के बाद से ही VC of JNU ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग प्रोफेसर शांतिश्री की आलोचना कर रहे हैं. लिख रहे हैं कि उन्हें जेएनयू की पहली महिला वीसी के तौर पर देखने की बजाए उनकी भाषा देखनी चाहिए. उन पर इस्लाम और किसान विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं. वीसी की नियुक्ति और वीसी बनने की क्वालिफिकेशन को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. हालांकि, अब @SantishreeD अकाउंट डिलीट कर दिया गया है.
म्याऊं: ट्विंकल खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के करियर को लेकर क्या कह दिया कि चर्चा होने लगी?
Advertisement
Advertisement
Next