ड्रेस सोफ़े के कपड़े की बनी हुई है?
ट्रेलर के ऑनलाइन लॉन्च के लिए दीपिका पादुकोण ने रेड-फॉक्स लेदर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी. ये ड्रेस यूके के माइलो मारिया स्प्रिंग कलेक्शन की है. दीपिका की यह ड्रेस फॉक्स लेदर की बनी हुई. फॉक्स लेदर या फॉ लेदर, आर्टिफिशियल या सिंथेटिक लेदर का ही दूसरा नाम है. इसे वीगन लेदर भी कहते हैं. मोटे तौर पर फॉक्स लेदर तीन तरह से बनता है - पोली-यूरिथेरेन (पीयू), विनाइल (पीवीसी) और सिलीकन.अब आपको थोड़ा पीछे ले चलते हैं. वर्ल्ड मार्केट में ऑरिजनल लेदर की भारी डिमांड थी. आज भी है. तो फैब्रिक उत्पादकों ने लेदर के और विकल्प खोजने शुरू किए. 1940 से ही अमेरिका में विनायल सिंथेटिक लेदर का प्रोडक्शन शुरू हुआ. शुरू में इसे जूते और ऑटोमोबाइल इंटीरियर्स के लिए इस्तेमाल किया जाता था. फिर लेट 1950s में ड्यूपॉन्ट और अन्य रासायनिक कंपनियों ने PU प्रोडक्ट्स का उत्पाद शुरू किया. सिलीकन बाक़ी दोनों के मुक़ाबले बहुत नया है. 2010 में शुरू हुआ.
चूंकि यह चमड़ा मुलायम और ब्रीदेबल होता है, इसीलिए स्किन से सीधे कॉन्टेक्ट में आने वाली तासीरों में इस्तेमाल किया जाता था, जैसे - सोफ़ा. इसकी सॉफ़्टनेस और फ्लेक्सिबिलिटी की वजह से ही डिज़ाइनर्स इसे हाई-एंड ड्रेसिंग के लिए इस्तेमाल करने लगे.
Advertisement
गहराइयां के ऑनलाइन ट्रेलर लॉन्च का स्क्रीनशॉट
दीपिका का मिनिमलिस्टिक लुक
अब लौटते हैं दीपिका की ड्रेस पर. ड्रेस की 'कीहोल नेकलाइन' और मेसी-स्टाइल्ड हेयर दीपिका के लुक को बिल्कुल जुदा कर देती है. सोशल मीडिया पर दीपिका ने इस आउटफिट में तस्वीरें पोस्ट कीं. दीपिका के फ़ैन पेजेज़ ने तारीफ़ों की झड़ी लगा दी. इन तस्वीरों के अलावा दीपिका ने इस फोटोशूट की एक वीडियो भी डाली.दीपिका ने बस एक मरूनिश लिपस्टिक लगाई और कोई एक्सेसरी इस्तेमाल नहीं की. उनका यह मिनिमलिस्टिक लुक लोगों को और पसंद आया. दीपिका को स्टाइल किया था शालीना नथानी ने, जो एक मुंबई बेस्ट स्टाइलिस्ट हैं. पिछले साल, Kourtney Kardashian ने अपने घर पर प्री-हैलोवीन पार्टी के दौरान भी यही ड्रेस पहनी थी.
तापसी और उनकी डायटीशियन ने बताये फ़िट रहने के सीक्रेट्स