वैसे आज विमेंस डे है. औरतों का दिन. वैसे तो ऐट ऑडनारी हमारा हर दिन औरतों के नाम होता है, लेकिन आज का दिन हमारी तरफ से हम सबको मुबारक. हम सब माने हर उस व्यक्ति को जो ये वीडियो देख रहा है, क्योंकि दुनिया के हर व्यक्ति में एक हिस्सा औरत का होता ही है, होना ही चाहिए. बहरहाल, लौटते हैं आज के हमारे टॉपिक पर.
बिसमाह मारूफ ने अप्रैल 2021 में ऐलान किया था कि वो मां बनने वाली हैं और इसके लिए अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले रही हैं.
बिसमाह मारूफ ने सितंबर, 2021 में बेटी को जन्म दिया. दिसंबर में उन्होंने क्रिकेट में लौटने का ऐलान किया. मैटरनिटी लीव पॉलिसी के लिए PCB का आभार जताया. कहा कि उसके और PCB के सपोर्ट के बिना ये संभव नहीं था. जनवरी में ट्रेनिंग शुरू कर दी. मार्च में वो क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रही हैं.
दूसरे खेलों में बच्चे के जन्म के बाद फील्ड पर लौटने वाली प्लेयर्स की बात करें तो सानिया मिर्ज़ा, मैरी कॉम और गीता फोगाट का नाम सामने आता है. इनमें से सानिया ने बेटे के जन्म के छह-सात महीने के अंदर ही खेलना शुरू कर दिया था. जितने सारे स्पोर्ट्स हैं और जितनी सारी महिलाएं इंडिया को रिप्रेजेंट करती हैं, उसे देखते हुए ये नंबर नहीं के बराबर है.
Advertisement
सानिया मिर्ज़ा ने बेटे के जन्म के छह महीने के अंदर कोर्ट में वापसी कर ली थी.इंटरनैशनल स्तर पर बात करें तो विमेन टेनिस, NBA और फीफा के नियमों पर भी बात कर लेते हैं.
- विमिंस टेनिस में पहले मैटरनिटी लीव से वापसी करने पर प्लेयर्स की रैंकिंग अपडेट हो जाती थी. जो कि अक्सर बहुत खराब हालात में रहती. जैसे वर्ल्ड नंबर वन रहते हुए मैटरनिटी लीव लेने वाली सेरेना जब लौटीं तो उनकी रैंकिंग 483 हो चुकी थी. इस बात पर काफी बवाल हुआ. जिसके बाद नियम आया कि मैटरनिटी लीव पर जाने वाली प्लेयर्स की रैंकिंग फ्रीज़ हो जाती है. और वापसी में उस स्पेशल रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट्स खेल सकती हैं. यह नियम इंजरी और बीमारी के चलते खेल से दूर होने वाली प्लेयर्स पर भी है.
- विमिंस NBA में पहले मैटरनिटी लीव के दौरान आधी सैलरी ही मिलती थी. लेकिन फरवरी 2020 से इसे बदला गया. अब प्लेयर्स को मैटरनिटी लीव के दौरान पूरी सैलरी मिलती है. ऐवरेज की बात करें तो यह पहले 75000 डॉलर होती थी, अब यह कम से कम 130000 डॉलर रहेगी. इसके साथ ही WNBA में पेरेंट्स को लीग की ओर से दो बेडरूम अपार्टमेंट और 5000 डॉलर का चाइल्ड केयर स्टाइपेंड भी मिलता है.
- फीफा ने दिसंबर 2020 में नए नियम लागू किए थे. इसके मुताबिक प्रेगनेंट विमिंस को 14 हफ्तों की मेंडेटरी लीव मिलेगी. इस दौरान उन्हें सैलरी का कम से कम दो-तिहाई पेमेंट मिलेगा. क्लब चाहें तो टेंपररी रिप्लेमेंट साइन कर सकते हैं लेकिन प्लेयर की वापसी पर उसे पहले वाला दर्जा देना ही होगा.
स्पोर्ट्स के लिए कहा जाता है कि प्लेयर अगर एक साल के लिए फील्ड से बाहर हुआ तो हमेशा के लिए बाहर हो जाता है. ऐसे में प्रेग्नेंसी और उसकी वजह से शरीर में आए बदलाव एक महिला के लिए फील्ड में वापसी को और ज्यादा मुश्किल बना देते हैं. ऐसे में अगर उन्हें कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल जैसी कोई गारंटी मिले और जिस स्पोर्ट्स फेडरेशन से वो जुड़ी हैं वो अगर उन्हें सपोर्ट करें तो महिला प्लेयर्स उस हिसाब से बेबी प्लान कर सकती हैं, बिना इस डर के कि इससे उनका करियर खत्म हो जाएगा.
ये कॉपी दी लल्लनटॉप के स्पोर्ट्स एडिटर दद्दा की मदद से लिखी गई है.
म्याऊं: भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच की वायरल तस्वीर देख लोग क्यों दिल हार बैठे?