किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट, जिसमें बातें होती हैं किताबों की. किताब लिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम फिल्ममेकर और लेखक और अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत से उनकी हालिया किताब 'द वॉर दैट मेड रॉ' (The War That Made R&AW) के बारे में बात कर रहे हैं. इस किताब में रॉ के बनने के कई किस्से मौजूद हैं जैसे की वो वाक़या जब शराब के नशे में पाक जनरल ने पत्रकार को युद्ध का प्लान बता दिया. देखिए वीडियो.
Advertisement