दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जाराबी. आज के एपिसोड के हमने इन मुद्दों पर चर्चा की.
1. नवंबर महीने में भारत में ऑटोमोबाइल बिक्री में गिरावट आई है.
2. दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन नवंबर 2021 में दर्ज किया गया है. यह डेटा अच्छा दिखता है. लेकिन वास्तव में इसका क्या अर्थ है और इसके निहित अर्थ क्या हैं?
3. मनरेगा के साथ मांग-आपूर्ति का मुद्दा।