दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की. आज हमारा साथ देंगे दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ नरेंद्र ठाकुर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-
Advertisement
1. US फेडरल रिजर्व ने पिछले महीने हुई बैठक के मिनट्स या नोट्स जारी किए. इसके चलते अमेरिका और अन्य देशों के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई.
2. चालू वित्त वर्ष (2021-22) की आगामी तिमाही में पिछले महीने की तुलना में नौकरी की भर्ती में 9% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
3. आगामी बजट में उर्वरक सब्सिडी आवंटन में वृद्धि का प्रावधान हो सकता है.