आप देख रहे हैं हमारा खास शो-संसद में आज. इस शो में हम बताते हैं कि हमारे सांसदों ने संसद में कौनसे अहम मुद्दों पर चर्चा की, कौनसा बिल पास हुआ, काम हुआ भी या सिर्फ हंगामा ही चलता रहा. आज, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में कक्षा 10 की परीक्षा के लिए सीबीएसई के प्रश्न पत्र में 'रिग्रेसिव पैसेज' को शामिल करने का मुद्दा उठाया, साथ ही पैसेज को वापस लेने और माफी की मांग उठाई.
Advertisement