आप सोचिए कि साल में जो भर्ती दो बार आती थी, वो पिछले दो साल में एक-एक बार भी पूरी नहीं हो पाई है. जबकि इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों की संख्या लाखों में है. पहले जो प्रक्रिया 6-8 महीने में पूरी हो जाती थी, वो साल-साल भर में पूरी नहीं हो पा रही है. बताइए, इसका जिम्मेदार कौन है?
Advertisement
ये सवाल उन लाखों छात्रों का है जो 12वीं के बाद एयरफोर्स के ग्रुप X और Y में भर्ती होने के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं. साल 2020 और 2021 की भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है. इसकी वजह से ये छात्र सोशल मीडिया पर लगातार कैंपेन चलाकर जल्द से जल्द रिजल्ट और एनरोलमेंट लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. देखें वीडियो.