RLD के मधुसूदन शर्मा को बाह सीट, अहमद हमीद को बागपत, मदन भैय्या को लोनी, सुदेश शर्मा को मोदीनगर, अवतार भड़ाना को जेवर, प्रदीप चौधरी को सादाबाद और बृजेश चाहर को फतेहपुर सीकरी सीट पर टिकट दिया गया है.वहीं सपा के नाहिद हसन को कैराना से टिकट मिला है. पार्टी के राजपाल सैनी को खतौली, रफीक अंसारी को मेरठ, जफर आलम को अलीगढ़ और कुंवर सिंह वकील को आगरा कैंट से टिकट मिला है. https://twitter.com/samajwadiparty/status/1481622377167736832?t=30m1JFehCx3bnN-cI1Njag&s=08 इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट कर कहा,
'मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से महनत करेंगे! एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार!'
बागी भाजपा विधायकों की अखिलेश से मुलाकात
सपा-रालोद के उम्मीदवारों की ये सूची ऐसे समय में जारी हुई है जब भाजपा के कई विधायक पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो रहे हैं. सूची जारी होने से पहले गुरुवार 13 जनवरी को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थक विधायकों के बीच बैठक हुई. उन्होंने आजतक से कहा,'आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ 30 से 35 समर्थकों की परिचयात्मक मुलाकात हुई है. कल जो सुनामी लखनऊ से चलेगी उसमें भारतीय जनता पार्टी के परखच्चे उड़ जाएंगे. साथ ही साथ 2017 के पहले जो इनका आंकड़ा था उस आंकड़े पर ले जाएंगे.'योगी सरकार की कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी कहा कि उनकी अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा,
'मेरी तो दिन में भी अखिलेश जी से मुलाकात हुई थी. आज मेरे साथ बहुत से विधायक आए थे, जिनका परिचय हमने अखिलेश यादव से करवाया है.'आजतक से बातचीत के दौरान ही धर्म सिंह सैनी ने खुलासा किया कि दो और बीजेपी खेमे के विधायकों ने इस्तीफा दिया है. उनके मुताबिक अपना दल के चौधरी अमर सिंह ने भी सिद्धार्थ नगर की शोहरतगढ़ सीट से इस्तीफा दे दिया. सैनी ने कहा,
'मैं सरकार बनने के चार महीने के बाद से ही लड़ाई लड़ रहा हूं. दलितों, किसानों, नौजवानों ने जिस तरह से बीजेपी पर भरोसा किया, उनको काटते रहे. हम साढ़े 4 साल सिर्फ लड़ते रह गए. कई विसंगतियों पर हम शिकायत करते रहे. हम जमीनी नेता हैं. किसान के बेटे हैं. समस्याएं हम जानते हैं. सिर्फ हवा-हवाई बात करने से विकास नहीं होता, लोगों का कल्याण नहीं होता.'सपा-आरएलडी से पहले कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसमें 125 नाम हैं, जिनमें से 50 नाम महिलाओं के हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी. पहली सूची में तो उन्होंने अपने इस वादे को निभाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 40 फीसदी युवाओं को टिकट दिया है. कांग्रेस के उम्मीदवारों में उन्नाव रेप पीड़िता की मां और नागरिकता संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए गिरफ्तार हुईं कार्यकर्ता सदफ जाफर भी शामिल हैं.
वीडियो- जमघट: यूपी चुनाव 2022 से पहले योगी आदित्यनाथ का इंटरव्यू
Advertisement