Advertisement
ज्योति अपनी समाज सेवा के लिए लोकप्रिय हैं. उन्हें पंजाब की 'पैडवुमन' भी कहा जाता है. ज्योति प्लास्टिक से बने सैनेटरी पैड्स के हानिकारक प्रभावों से महिलाओं को सचेत करना अपने जीवन का एक अहम लक्ष्य मानती हैं. IPL की टीम पंजाब सुपर किंग्स ने ज्योति के लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. पोस्ट देखिए :
कौन हैं जीवन ज्योत कौर
जीवन ज्योत कौर ने 2015 में आम आदमी पार्टी को बतौर वॉलेंटीयर जॉइन किया था. (तस्वीर : ट्विटर )
- जीवन ज्योत कौर पंजाब में विधान सभा चुनाव के लिए 12 महिला उम्मीदवारों में से एक हैं. उन्होंने अमृतसर के ईस्ट ज़ोन से चुनाव जीता है. उनका राजनीतिक करियर 2015 में शुरू हुआ था. उन्होंने 2015 में आम आदमी पार्टी को बतौर वॉलेंटीयर जॉइन किया. - उन्होंने एक स्विस कंपनी के साथ मिलकर पंजाब में एक अभियान चलाया था. इस अभियान में उन्होंने गांव की औरतों को रियूज़ेबल सैनिटेरी पैड्स मुफ़्त में बांटे थे. उन्होंने पंजाब की जेलों में बंद महिलाओं को भी सैनिटरी पैड बांटे थे. इस कार्यक्रम के चलते उन्हें 'पैड वुमन' के नाम से जाना जाता है. - इसके अलावा ज्योति ने 'श्री हेमकंत एजुकेशन सोसाइटी' (S.H.E) नाम की एक संस्था शुरू की जिसमें गरीब और पिछड़े हुए लोगों की मदद करता है. - न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने पहली बार चुनाव लड़ने को लेकर कहा था,
"यह लोगों का भरोसा, उनका प्यार और आप (आम आदमी पार्टी) पर उनका भरोसा है. 2013 में, जब अरविंद जी ने शीला दीक्षित (कांग्रेस से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री) को हराया था , तब वह भी एक न्यू कमर थे. इसलिए, वह हमारे लिए प्रेरणा हैं. "
नेताओं को आड़े हाथ लेने वाली
जीवन ज्योत कौर का राजनीतिक करियर भले ही छोटा है लेकिन उनका हौसला बड़ा है. वो खुलेआम विरोधी दल के नेताओं की आलोचना करती हैं. बीते 15 फरवरी उन्होंने पंजाब के कांग्रेस चीफ़ नवजोत सिंह सिद्धू के लिए एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा,
"सिद्धू जी, आपके पास पैसा मुझसे बहुत अधिक है पर अमृतसर ईस्ट के लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है. हर घर दुखी है आपसे, शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को जिन्होंने अपने घर भरे हैं और लोगों के घर बर्बाद किए हैं. लोग जवाब देंगे अब, जिंदगी की सबसे करारी हार के लिए तैयार हो जाओ. "
ट्वीट देखिए :
जीवन ज्योत कौर जिस सीट से चुनाव जीती हैं, उसके दोनों विरोधी प्रत्याशी कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल से बिक्रम सिंह मजीठिया को इंगित करते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट वो बता रही हैं कि दो प्रस्थापित पार्टी के बड़े नेता एक औरत को हराने के लिए षड्यन्त्र रच रहे हैं. वो ट्वीट देखिए :
पंजाब चुनाव 2022 रिजल्ट: बंपर जीत की ओर AAP, राघव चड्डा ने बीजेपी-कांग्रेस को दी चुनौती