UP Election Result 2022: राजनाथ के बेटे पंकज सिंह ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की!

05:13 PM Mar 10, 2022 |
Advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election Results 2022) के नतीजे आ चुके हैं. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर की नोएडा विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी पंकज सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह के बेटे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के सुनील चौधरी को एक लाख 80 हजार वोटों से मात दी है. इसे विधानसभा चुनावों में किसी सीट पर जीत का सबसे बड़ा मार्जिन बताया जा रहा है. चुनाव आयोग की अभी तक की गिनती के मुताबिक पंकज सिंह को दो लाख 6,249 वोट मिले हैं. वहीं सुनील चौधरी के वोटों की गिनती है 51 हजार 592. यानी जीत का अंतर है एक लाख 54 हजार 657. ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि काउंटिंग अभी भी जारी है. इससे पहले विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक अंतर से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के अजित पवार के नाम था. वे एक लाख 65 हजार वोटों से जीते थे. वहीं यूपी में ये रिकॉर्ड बीजेपी के सुनील शर्मा के नाम था. पिछले चुनाव में वो साहिबाबाद सीट पर डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे. नोएडा विधानसभा के चर्चा में रहने की एक बड़ी वजह इसके अंतर्गत आने वाला नोएडा शहर है, जो यूपी में रेवेन्यू का एक बड़ा चंक जेनरेट करता है. इमरजेंसी के दौरान 1976 में बतौर आर्डिनेंस उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम पास कर दिया गया. 17 अप्रैल 1976 को नोएडा की नींव रख दी गई थी. बीती 10 फरवरी को इस सीट पर मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक़ यहां करीब 50 फीसदी वोट डाले गए थे. नोएडा के मतदाताओं की संख्या सात लाख से ज्यादा बताई जाती है. ब्राह्मण और वैश्य समाज की संख्या यहां एक लाख से ज्यादा है. मुस्लिम आबादी भी 70 हजार से अधिक है. वहीं गुर्जर, क्षत्रिय और अन्य जातियां भी अच्छी संख्या में मौजूद हैं. हालांकि चुनाव में प्रभावी भूमिका ब्राह्मण और वैश्य मतदाताओं की रही है और सीट हमेशा BJP के खाते में गई है.

बीजेपी का दबदबा

इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पंकज सिंह को भारी बहुमत मिला था. तब उन्हें एक लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट किया था. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी के खाते में 58 हजार 401 वोट आए थे. वहीं 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉक्टर महेश शर्मा जीते थे. वो 2 साल तक यहां से विधायक रहे. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली जीत के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में नोएडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. बाजी फिर BJP के हाथ लगी. इस बार विमला बाथम ने सपा प्रत्याशी काजल शर्मा को एक लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया. विकास की बात करें तो बीजेपी के कामों को लेकर नोएडा के लोगों की अलग-अलग राय है. कुछ का कहना है कि बीते 5 सालों में पंकज सिंह ने क्षेत्र में काम करवाया है. नोएडा में जमीन और फ्लैटों की रजिस्ट्री और पजेशन एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है. यहां प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने के चार्जेज बहुत ज्यादा रहे हैं, जिनमें 50 प्रतिशत तक की कमी करने का दावा बीजेपी करती है. विधायक पंकज सिंह कहते हैं कि उनके कार्यकाल में जेवर एयरपोर्ट और नोएडा फिल्मसिटी का भी काम शुरू किया गया.
पिछला वीडियो देखें: बंपर जीत की ओर AAP, राघव चड्डा ने बीजेपी-कांग्रेस को दी चुनौती
Advertisement
Tags :
Advertisement
Next