उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election Results 2022) के नतीजे आ चुके हैं.
रामपुर की स्वार सीट पर एसपी के मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान जीत गए हैं. उन्होंने अपना दल-बीजेपी गठबंधन के हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को बड़े अंतर से हराया है.
चुनाव आयोग की अब तक की काउंटिंग के मुताबिक अब्दुल्ला आजम खान को एक लाख 26 हजार 162 वोट मिले हैं, जबकि हमज़ा मियां का टोटल वोट काउंट 65 हजार से कुछ ज्यादा रहा. इस तरह सपा प्रत्याशी की जीत का मार्जिन 60 हजार वोटों से भी ज्यादा है. स्वार सीट पर पड़े दो लाख 12 हजार से ज्यादा वोटों में से 60 पर्सेंट अब्दुल्ला आजम को मिले हैं. वहीं हमजा मियां के पक्ष में 30 पर्सेंट से ज्यादा वोट पड़े हैं.
स्वार सीट की अहमियत
हैदर अली खान NDA के एक मात्र मुस्लिम उम्मीदवार रहे. उन्हें बीजेपी के सहयोगी अपना दल (एस) ने टिकट दिया था. वो नवाब खानदान से आने वाले काजिम अली के बेटे हैं. वहीं अब्दुल्ला आजम खान रामपुर के बड़े नेता और सांसद आजम खान के बेटे हैं. वो इस समय जेल में हैं.
ऐसा बताया जाता है कि आजम खान और नवाब खानदान का लंबे समय से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. चुनाव के बीच कई बार दोनों खानदानों के बीच तकरार खुल कर सामने आई थी. इसके चलते इस सीट का चुनावी मुकाबला 'युवराज बनाम युवराज' हो गया था. वहीं बीएसपी की बात करें तो उसने यहां शंकर लाल सैनी को खड़ा किया था. कांग्रेस से राम रक्षपाल सिंह चुनाव लड़ रहे थे. शंकर लाल को 15 हजार से कुछ ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि रक्षपाल के खाते में केवल 1139 मत आए हैं.
पिछले चुनावों में क्या हुआ?
2017 के विधानसभा चुनावों में भी स्वार सीट पर मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान ने जीत दर्ज की थी. तब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को एक लाख 62 हजार से ज्यादा वोट मिले थे, जो कुल वोट का करीब 52 फीसदी था. अब्दुल्ला ने 53 हजार से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर बीजेपी की लक्ष्मी सैनी रहीं थीं. उन्हें 26 पर्सेंट से अधिक वोट मिले थे, जिनकी संख्या 53 हजार 169 थी. तीसरे नंबर पर बीएसपी के नवाब काज़िम अली खान रहे थे, जिन्हें कुल 42 हजार 83 वोट मिले थे.
कभी बीजेपी का गढ़ थी स्वार सीट
जिस स्वार सीट की चर्चा हो रही है, वो कभी बीजेपी का गढ़ हुआ करती थी. 1989 से लेकर 2002 तक लगातार बीजेपी के शिव बहादुर सक्सेना ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद यहां की बाजी नवाब काजिल अली के हाथ लगती रही. उन्होंने 2002, 2007 और 2012 में लगातार जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक पूरी की थी. पिछले दो चुनावों से यहां अब्दुल्ला आजम खान जीत रहे हैं.
वीडियो देखें: UP चुनाव रिजल्ट: बीजेपी रुझानों में बहुमत की ओर, रवि किशन ने कही तगड़ी बात