शिरोमणि अकाली दल ने की शिकायत
आजतक की खबर के मुताबिक, सोनू सूद के खिलाफ कार्रवाई शिरोमणि अकाली दल की ओर से की गई शिकायत के आधार पर की गई. वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में मोगा जिला पीआरओ प्रभदीप सिंह ने कहा,सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार को जब्त किया गया है और उन्हें घर भेज दिया गया है. अगर अब वे घर से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सोनू सूद ने आरोपों से किया इंकार
वहीं, सोनू सूद ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वो पोलिंग बूथ में प्रवेश नहीं कर रहे थे. आजतक की खबर के मुताबिक, सोनू ने कहा कि वे बाहर से ही कांग्रेस के बूथों का दौरा कर रहे थे. एएनआई से अपनी गाड़ी जब्त होने और खुद पर हुई कार्रवाई के बारे में बात करते हुए कहा,हमें बूथ पर विपक्ष से, खासकर अकाली दल से धमकी भरे फोन का पता चला था. कुछ बूथों पर पैसे भी बांटे जा रहे थे. इसलिए ये हमारी ड्यूटी थी कि वहां जाकर जांच करें और सुनिश्चित करें कि निष्पक्ष चुनाव हो. यही वजह थी कि हम बाहर गए थे. अब, हम घर पर हैं. चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए.
वीडियो: चन्नी को CM बताने के लिए कांग्रेस ने सोनू सूद की वीडियो के साथ क्या छेड़छाड़ की?
Advertisement