7 मार्च 2022 को जब सभी पांच राज्यों में मतदान पूरा हो गया, तब कई न्यूज़ चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए. मणिपुर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Manipur Election Exit Poll 2022) के नतीजे कुछ इस तरह हैं.
India Today/Axis My India
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया (India Today) के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को मणिपुर में 33 से 38 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) और नागा पीपल्स फ्रंट दोनों को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो BJP को 41%, कांग्रेस को 18%, NPP को 8% और NPF को 16% वोट मिल सकते हैं.ABP-C Voter
ABP-C Voter एग्जिट पोल के मुताबिक़ भाजपा को मणिपुर में 23 से 27 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इस बार कांग्रेस के 12 से 16 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. NPP के हिस्से में इस बार 10 से 14 सीटें आती दिख रही हैं, जो पिछली बार से ज्यादा हैं. NPF के खाते में 3-4 एवं अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जाने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो इस एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 37.8% , कांग्रेस को 28.7%, NPP को 11.2% और NPF को 9.2% वोट मिल सकते हैं.Times Now Veto
टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल में बीजेपी को 23 से 28 सीट और कांग्रेस को 10 से 14 सीटें दी गई हैं. जबकि NPP और NPF दोनों को 7 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.India News- Jan Ki Baat
इंडिया न्यूज और इलेक्शन एजेंसी ‘जन की बात’ के एग्जिट पोल ने भी बीजेपी को सीटों पर बढ़त दी है. पोल के मुताबिक बीजेपी को 23 से 28 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि कांग्रेस के खाते में 10 से 14 सीटें आने का अनुमान है. वहीं, NPP को 7-8 और NPF सहित अन्य को कुल 12 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. Advertisement
लगभग सभी एग्जिट पोल बीजेपी को सर्वाधिक सीटें दे रहे हैं
पोल ऑफ पोल्स
NDTV ने तमाम एग्जिट पोल्स को मिलाकर एक पोल दिया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक़ भी बीजेपी ही मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इस पोल में बीजेपी को 29-33, कांग्रेस को 12 से 16, NPP को 6 से 8 और NPF सहित अन्य को 7 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है.इसी तरह ज़ी न्यूज़ और Design Boxed के एग्जिट पोल के मुताबिक भी मणिपुर में दोबारा बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. पोल में बीजेपी को 32 से 38 सीटें जबकि कांग्रेस को 12-17 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं NPF को 3-5 सीटें और NPP को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है.
इसके अलावा R Bharat-P Marq एग्जिट पोल के मुताबिक़ बीजेपी को 27 से 31 सीटें, कांग्रेस को 11 से 17 सीटें, NPP को 6 से 10 और NPF को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
एग्जिट पोल्स के नतीजों के हिसाब से मणिपुर में फ़िलहाल बीजेपी की सरकार बन रही है, लेकिन असली परिणाम 10 मार्च को सामने आएगा. साल 2017 के चुनावों में क्या नतीजे रहे थे. ये भी जान लेते हैं.
2017 के चुनाव
मणिपुर में साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 28 सीटें जीती थीं. लेकिन फिर भी वह सरकार नहीं बना सकी. तब बीजेपी को यहां 21 सीटें और NPP, NPF को 4--4 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. लोजपा और टीएमसी के खाते में भी 1-1 सीट आई थी. 2017 में बीजेपी ने NPF, NPP, लोजपा और 2 अन्य विधायकों के समर्थन से मणिपुर में सरकार बना ली थी.पिछला वीडियो देखें: यूपी चुनाव: विधायकों की सम्पत्ति को लेकर इस रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे!