पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के रुझानों में भाजपा आगे चल रही है. उसके बाद दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है. इंडिया टुडे के मुताबिक साढ़े डेढ़ बजे तक के यूपी की सभी 403 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इसमें भाजपा 265 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सपा 133 सीटों पर. इसके अलावा बसपा 2 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है. दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं. अगर ऐसी ही स्थिति रहती है तो बीजेपी आसानी से सरकार बना पाएगी.
- यूपी के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 लाख 2 हजार 399 वोट से गोरखपुर सदर सीट पर जीत दर्ज की.
-कैराना सीट से मृगांका सिंह करीब 25 हजार वोट से हारीं, सपा के नाहिद हसन जीते
-मेरठ की सरधना सीट से संगीत सोम को सपा के अतुल प्रधान ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
-शामली की थाना भवन सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार और योगी सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा चुनाव हार गए हैं.
- रामपुर सीट से आज़म खान ने जीत दर्ज की, बीजेपी के आकाश सक्सेना को करीब 40 हजार वोटों से हराया.
- देवबंद से BJP उम्मीदवार बृजेश सिंह 8 हजार मतों से जीते.
- नोएडा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने करीब 1 लाख 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की.
- चुनाव के पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी चुनाव हार गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव सीट से चुनाव लड़े थे जहां उनको भाजपा के
सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने, जबकि सहारनपुर की नकुड़ सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने धर्म सिंह सैनी को हरा दिया. दोनों के बीच कडा मुकाबला रहा.
- प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने चुनाव में जीत हासिल की है.
- हरदोई की आठों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने की जीत दर्ज
- कन्नौज सदर सुरक्षित सीट पर भाजपा के असीम अरुण जीते. सपा प्रत्याशी अनिल दोहरे को 6 हजार 163 वोटों से हराया
चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया है कि 100 से अधिक सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम का है. सपा ने अपने ट्वीट में लिखा,
'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है, समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.'
उत्तर प्रदेश में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है. यूपी में 2017 के बाद 2022 में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बना रही है. इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था, जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी. तब कांग्रेस ने साल 1980 में 309, 1985 में 269 सीटों के साथ सरकार में आई थी.
ये रुझान तमाम एग्जिट पोल्स के अनुमानों के करीब ही हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में बताया था कि बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिल सकती हैं, वहीं समाजवादी पार्टी को 71 से 101 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बसपा तीन से नौ सीटें जीत सकती है.
सर्वे के मुताबिक भाजपा को महिला वोट बैंक का फायदा हो सकता है. कोरोना महामारी के दौरान दिए गए फ्री राशन, कानून व्यवस्था के ठीक करने का दावा, सरकारी नीतियों की जनता तक पहुंच होना और धार्मिक ध्रुवीकरण के साथ-साथ जातिगत गठजोड़ भाजपा के लिए बड़े फैक्टर साबित हो सकते हैं.
पिछली बार यानी साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 312, सपा को 47, बसपा को 19 और कांग्रेस को सात सीटें मिली थीं.
वीडियो:कौन डालता है पोस्टल बैलट के जरिए वोट, जानें क्या है इसका पूरा गणित