Punjab Election Updates: आम आदमी पार्टी जीत गई तो पंजाब में होगा डबल फायदा

12:26 PM Mar 10, 2022 |
Advertisement
पंजाब विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब बिल्कुल साफ हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने सबको चौंकाते हुए राज्य का चुनाव जीत लिया है. 117 सीट वाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 90 से अधिक सीट जीतने  की संभावना जताई जा रही है. वहीं मौजूदा सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस 20 सीटों से नीचे सिमटती नजर आ रही है. इधर अकाली दल और बसपा गठबंधन और बीजेपी एवं पंजाब लोक कांग्रेस का गठबंधन के लिए दहाई का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो रहा है. यह लगभग तय हो गया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी एक बड़े बहुमत को छूने को जा रही है. पिछले चुनाव में पार्टी ने 20 सीटें जीती थीं. पंजाब में आम आदमी पार्टी को दोगुना फायदा होने जा रहा है. एक तो राज्य में पहली बार उसकी सरकार बनेगी, वहीं इस साल अप्रैल में पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव में भी उसे फायदा होगा.

राज्यसभा में बढ़ेंगे आप के सांसद

दरअसल, पंजाब से राज्यसभा सांसदों प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह दूलो, सुखदेव सिंह ढींडसा, नरेश गुजराल और अंबिका सोनी का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. पंजाब में राज्यसभा की इन पांच सीटों पर इस साल अप्रैल में चुनाव होंगे. पंजाब में जिस तरह का प्रदर्शन आम आदमी पार्टी ने किया है, वो अपने पांच सांसद राज्यसभा में भेजने की स्थिति में होगी. राज्यसभा में इस समय आम आदमी पार्टी के तीन सदस्य हैं. राज्यसभा में संख्याबल बढ़ने से जरूरी बिलों पर उसकी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी. इधर हारने का नुकसान कांग्रेस पार्टी को होगा. कांग्रेस पार्टी के पास इस समय राज्यसभा में 34 सांसद हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के सबसे अधिक 97 सांसद हैं. इस बीच पांच राज्यों के चुनाव नतीजे लगातार आ रहे हैं. सियासी तौर पर देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की वापसी हो रही है. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव के मुकाबले अपने प्रदर्शन में  सुधार करते हुए प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा हासिल किया है. वहीं कांग्रेस और बसपा का बुरा हाल है. दोनों ही पार्टियों का पांच सीट का आंकड़ा छूना भी मुश्किल नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. तीनों ही राज्यों में उसके नेतृत्व वाली सरकारों का गठन तय है.
वीडियो- UP, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा चुनाव में 'दी लल्लनटॉप' ने क्या क्या देखा?
Advertisement
Advertisement
Next