Punjab Election Result: कुमार विश्वास को मिठाई खिलाने उनके घर पहुंचे AAP नेता

12:57 PM Mar 10, 2022 |
Advertisement
पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों के रुझान आने लगे हैं. Punjab Election results की बात करें तो आम आदमी पार्टी बहुमत की तरफ जाती दिख रही है. पार्टी 90 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव के दौरान पार्टी के पूर्व नेता और अब विरोधी हो चुके कुमार विश्वास लगातार पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहे. अब जब पार्टी आगे चल रही है तो AAP नेता मिठाई लेकर कुमार विश्वास के घर पहुंच चुके हैं. आप नेता नरेश बाल्यान ने कुमार विश्वास के घर जाकर मिठाई और पटाखे बांटने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया,
"500 कारों के काफिले के साथ गाजियाबाद की ओर बढ़ रहे हैं"
ताज़ा अपडेट ये है कि नरेश बाल्यान कुमार विश्वास के घर पहुंच चुके हैं.   

अरविंद केजरीवाल ने लोगों को जीत की बधाई दी

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर पंजाब के लोगों को जीत की बधाई दी. केजरीवाल ने लिखा
"इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई"

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप

बीते दिनों आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि केजरीवाल के संबंध पाकिस्तान से हैं. कुमार विश्वास ने कहा था कि केजरीवाल खालिस्तान के समर्थक हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,
"एक दिन उन्होंने (केजरीवाल) मुझसे कहा कि वह या तो मुख्यमंत्री (पंजाब के) बनेंगे ... या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे"
इसके बाद सभी विरोधी पार्टियों ने केजरीवाल को निशाने पर लिया था. बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल को पाकिस्तान जाकर राजनीति करने की सलाह तक दे डाली थी. बीजेपी नेता और मीडिया प्रभारी नवीन कुमार ने कहा था,
"पिछले सात साल से हम कह रहे हैं कि देश विरोधी काम केजरीवाल कर रहे हैं. 26 जनवरी की परेड रोकने के लिए धरने पर बैठे थे, लाल किले की घटना के आरोपियों के साथ केजरीवाल खड़े थे, बालाकोट पर सवाल उठाए, ये व्यक्ति देशद्रोही का काम कर रहे हैं."
केजरीवाल ने सभी आरोपों का जवाब देते हुए खुद को 'स्वीट आतंकवादी' करार दिया था. पांच राज्यों के चुनावों के रुझान आने लगे हैं. राजनीतिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण राज्य माने जाने वाले यूपी में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है, दूसरे नंबर पर सपा-रालोद गठबंधन चल रही है. वहीं कांग्रेस और बसपा बेहद पीछे नज़र आ रही हैं.
वीडियो- अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने आरोप लगाए, अब बीजेपी नेता ने इस पर क्या कहा?  
Advertisement
Advertisement
Next