Goa Exit Poll 2022: बीजेपी, कांग्रेस में फिर कांटे की टक्कर

11:43 PM Mar 07, 2022 |
Advertisement
गोवा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले सोमवार 7 फरवरी को एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. पोल के नतीजे पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों से ज्यादा अलग नहीं दिखते. इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को इस बार 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार उसे 17 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी को 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछली बार उसके खाते में 13 सीटें आई थीं. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) का गोवा में राजनीतिक प्रभाव है. पार्टी को इस चुनाव में 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को शून्य से 4 सीटें मिलती दिख रही हैं.

बाकी एग्जिट पोल्स का हाल

इसी तरह के नतीजे एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में आए हैं. सर्वे में बीजेपी को 13 से 17 सीटें मिलने की बात की गई है. जबकि कांग्रेस को 12 से 16 सीटों पर जीत मिल सकती है. इस पोल में तृणमूल कांग्रेस को लेकर अनुमान लगाया गया है कि 5 से 9 सीटें उसके नाम हो सकती हैं. अन्य को शून्य से 2 सीटें ही मिल पाएंगी. टाइम्स नाउ वीटो के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस का 16 सीटों पर कब्जा हो सकता है. वहीं बीजेपी को 14 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. इस सर्वे में आम आदमी पार्टी को 4 सीटें दी गई हैं. जबकि अन्य के 6 सीटों पर जीतने की भविष्यवाणी की गई है.
वहीं टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में बीजेपी 17 से 19 सीटें जीत रही है. कांग्रेस को यहां 11 से 13 सीटें दी गई हैं. AAP के 1 से 4 सीटें जीतने का अनुमान है और अन्य उम्मीदवार 2 से 7 सीटें जीत सकते हैं. एक और एग्जिट पोल एजेंसी 'जन की बात' के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 13 से 19 और कांग्रेस को 14 से 19 सीटें मिल सकती हैं. यानी इस पोल की मानें तो गोवा में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. इस पोल के मुताबिक बीजेपी को गोवा में 37-40 पर्सेंट और आम आमी पार्टी को 23 से 24 पर्सेंट वोट मिलते नज़र आ रहे हैं. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 19-20 पर्सेंट रहने का अनुमान है.

Advertisement

गौरतलब है कि इनमें से किसी भी पोल में बीजेपी या कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. यही स्थिति पिछले विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिली थी. तब बीजेपी को 13 और कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. अन्य पार्टियों में एमएजी को 3, जीएफपी को 3 और एनसीपी को 1 सीट मिली थी. देखना होगा इस बार भी यही परिणाम देखने को मिलते हैं या दोनों बड़ी पार्टियों में से कोई एक सीधा बहुमत हासिल कर लेती है.

पोल ऑफ पोल्स

एनडीटीवी ने तमाम बड़े एग्जिट पोल के हवाले से एक पोल ऑफ पोल्स किया है. इसमें सभी पोल्स के परिणामों का औसत निकाला गया है. इसके मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही गोवा में 16-16 सीट मिलती नज़र आ रही हैं. मतलब सरकार बनाने के लिए दोनों अन्य दलों या निर्दलीय विजेताओं की जरूरत पड़ सकती है.


Goa Exit Poll


पिछले चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद सरकार बनाने के खेल में बीजेपी ने बाजी मार ली थी. उसने एमजीपी, जीएफपी और दो निर्दलिय विधायकों के सहारे बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया था. तब दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके निधन के बाद प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया.

पुर्तगालियों ने गोवा की जगहों को कैसे नाम दिए गए?

Advertisement
Next