UP चुनाव: पैर में हवाई चप्पल, हाथ ये फोन, 4 बार के MLA आलम बादी ने बताया ओवैसी का भविष्य

07:02 PM Mar 04, 2022 |
Advertisement

This browser does not support the video element.

लल्लनटॉप चुनाव दौरे के दौरान अभिनव पांडे ने यूपी में समाजवादी पार्टी के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार आलम बादी का इंटरव्यू लिया. 86 साल के आलम बादी आजमगढ़ की निजामाबाद सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं. इलाके में उनकी ईमानदारी के किस्से सुनाए जाते हैं. आलम बड़ी 4 बार विधायक रहे, लेकिन बहुत ही साधारण इंसान हैं. उनके पास न तो बड़ा बंगला है और न ही बड़े वाहन, और के नाम पर नकद उसके हाथ में केवल 5000 रुपये थे. उन्होंने अखिलेश यादव, ओवैसी, मोदी और योगी के बारे में क्या कहा? देखिए पूरा इंटरव्यू.

Advertisement

Advertisement
Next