UP में जीता मायावती का इकलौता विधायक कौन है, कहानी जान लेनी चाहिए

08:08 PM Mar 11, 2022 | लल्लनटॉप
Advertisement

10 मार्च 2022 की शाम. जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे, तो टीवी चैनलों पर पार्टियों के खाने में लिखी हुई थी सीटों की संख्या. भाजपा गठबंधन के खाते में संख्या 270 के आसपास थी. सपा के पास 125 के आसपास की संख्या थी. कांग्रेस 2 सीट और अन्य प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे थे. लेकिन एक खाना बसपा का भी था. बसपा के खाने में था एक विधायक. रिज़ल्ट पूरे हुए. बसपा उस एक पर ही रह गई. चर्चा हुई कि बसपा का ये एक विधायक कौन है, जो भाजपा गठबंधन के पौने तीन सौ और सपा के सवा सौ विधायकों के सामने विधानभवन में बैठेगा. वह सीट कौन सी थी. क्योंकि बसपा के बड़े नाम अपना बस्ता पहले ही पैक कर चुके थे. सीट थी बलिया जिले के चुनावी क्षेत्र रसड़ा की. विधायक का नाम है उमाशंकर सिंह. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Next