दावा
7 मार्च 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में जनसभा की. भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने इस मौके पर रैली की तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में से कुछ पुरानी हैं.
बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने ब्रिगेड रैली की तस्वीर
बताते हुए ये तस्वीर ट्वीट की है.
Advertisement
बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह का ट्वीट.
उड़ीसा के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष इरासिस अचार्य
ने भी ये तस्वीर पोस्ट की है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी.
अभिनेता और FTII के चेयरमैन रहे गजेंद्र चौहान ने भी ये तस्वीर #ModirSatheBrigade के साथ
ट्वीट की है.
गजेंद्र चौहान का ट्वीट.
फेसबुक पर Yogi Adityanath Fans नाम के ग्रुप में भी ये तस्वीर पोस्ट
की गई है. (आर्काइव
)
फेसबुक पर किया जा रहा दावा.
आंबेडकरनगर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता हरिओम पांडे ने #ModiBrigadeRally #ModirSatheBrigad के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है. लिखा है "चमपुओं अब बोल की edited है
"
हरिओम पहले सांसद रह चुके हैं.
पड़ताल
हमने इस तस्वीरों की पड़ताल की. ये तस्वीरें पुरानी हैं. दोनों तस्वीरें बंगाल के ब्रिगेड में साल 2014 और 2019 में हुई वामपंथी संगठनों की रैली की हैं.पहली तस्वीर-
अर्जुन सिंह, इरासिस अचार्य, गजेंद्र चौहान और फेसबुक पर Yogi Adityanath Fans द्वारा फैलाई गई ये तस्वीर 2019 की है. रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए हमें CPIM_WESTBENGAL का एक ट्वीट मिला. वेरिफाइड अकाउंट से ये ट्वीट 10 जून 2020 को किया गया था. ट्वीट के मुताबिक,
ये तस्वीर पिछले साल(2019) की ब्रिगेड रैली
की है.(आर्काइव
)
बताई गई है.
अलामी पर उपलब्ध तस्वीर
दूसरी तस्वीर
भाजपा नेता हरिओम पांडे ने ये तस्वीर पोस्ट की है. ये तस्वीर 2014 से इंटरनेट पर उपलब्ध है.
2014 से उपलब्ध है ये वामपंथी रैली की ये तस्वीर.
leftgovtwb.blogspot.com
पर ये तस्वीर 11 फरवरी 2014 को पोस्ट की गई थी. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर लेफ्ट फ्रंट की ब्रिगेड ग्राउंड में 9 फरवरी 2014 को हुई रैली की है.
हालांकि पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में भी भारी भीड़
देखी गई है.
नतीजा
पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली के नाम पर वायरल हो रही तस्वीरें लेफ्ट फ्रंट (वामपंथी पार्टियों) की 2019 और 2014 में हुई रैलियों की हैं. हालांकि 7 मार्च 2021 को हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.
वीडियो: रुड़की में प्रॉपर्टी के चक्कर में मारपीट हुई, सोशल मीडिया ने हिंदू-मुस्लिम बना डाला