शांतिप्रिया साउथ की इंडस्ट्री में बड़ा नाम थी. शांति की बहन भानुप्रिया अपने दौर में साउथ की सबसे बिज़ी हीरोइन मानी जाती थीं.
Advertisement
शांति ने बॉलीवुड में शुरुआत तो की लेकिन सफल नहीं हो पाईं.
'एंगा उरू पट्टुकरन' नाम की तमिल फिल्म से शांति की शुरुआत भी उनकी बहन जैसी ही रही. उनकी ये फिल्म बहुत जबरदस्त हिट रही थी. दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस और फॉलोविंग देखकर उन्हें बॉलीवुड से भी कई ऑफर मिलने लगे. ऐसे में 1991 में शांति ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'सौगंध' नए आए एक्टर अक्षय कुमार के साथ साइन की. ये फिल्म तो कुछ खास चली नहीं लेकिन इसके गाने बहुत पसंद किए गए.
फिल्म 'सौगंध' के एक सीन में अक्षय और शांति.
'फूल और अंगार', 'वीरता', 'मेहरबान' और 'इक्के पे इक्का' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ राय से शादी कर ली. सिद्धार्थ मशहूर फिल्ममेकर वी. शांताराम के पोते थे. वो शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'बाज़ीगर' और 'वंश' में नज़र आए थे. 2004 में सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
एक इवेंट में अपने पति और अक्षय कुमार के साथ शांतिप्रिया.
सिद्धार्थ से शांति को दो बेटे हैं. उनके भरण-पोषण के लिए शांति ने एक बार फिर से फिल्मों का रुख किया. इस बार वो अपने पुराने कोस्टार रह चुके मिथुन के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की फिल्म 'हैमिल्टन पैलेस' में नज़र आईं. 2011 में आई ये फिल्म सलमान खान की 'बॉडीगार्ड' के साथ रिलीज़ हुई और बुरी तरह फ्लॉप रही.
आज कल ऐसी दिखती हैं शांति प्रिया.
अब फिल्मों का दामन और मोह छोड़कर शांति ने टीवी करना शुरू किया. साल 2002 में वो एक्टर मुकेश खन्ना के साथ साइंस फिक्शन सीरीज़ 'आर्यमान- ब्रहमांड का योद्धा' में दिखीं. उसके बाद पौराणिक टीवी सीरियल 'माता की चौकी' और आखिरी बार 'द्वारकाधीश- भगवान श्री कृष्ण' में नज़र आई थीं. तब से वो टीवी, फिल्मों और मीडिया की नज़रों से दूर हैं.
ये भी पढ़ें:
नई फिल्म ‘भरत’ के चक्कर में सलमान की पुरानी बीमारी फिर उभर सकती है
कौन है ये लड़की जो पल भर के लिए 'घूमर' गाने में दिखाई देती है?
यकीन नहीं होता कि एक्टर्स के ये बच्चे इतने बड़े हो गए कि खुद फिल्म में आ रहे हैं!
अब Netflix पर अंग्रेजी में गरियाते नज़र आएंगे नवाज़
शाहिद-श्रद्धा की उस फिल्म की 8 बातें, जो सरकार को परेशान कर सकती है
वीडियो देखें: 'ये दिल आशिक़ाना' वाली एक्ट्रेस आजकल क्या कर रही हैं?