2000 के दशक की शुरुआत में हम हिन्दुस्तानियों को एक नए किस्म के एंटरटेनमेंट का चस्का लगा था. ये चस्का था कोरियन नाटक यानी K-Dramas देखने का. टीवी पर घिसे-पिटे, सास-बहू वाले धारावाहिकों से ऊब चुकी ऑडियंस के लिए ये कोरियन नाटक जैसे एक ठंडी हवा का झोंका बन कर आए और दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली. कई साल बीत चुके हैं, लेकिन भारत में कोरियन धारावाहिक देखने का चस्का आज भी बरकरार है. वहीं बीते कुछ सालों में OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी कोरियन कॉन्टेंट धड़ल्ले से रिलीज़ किया जा रहा है, जिसके चलते K-Dramas का क्रेज़ आज आसमान छू रहा है. ऐसे में एक नई ख़बर आई है जिसको सुन कर कोरियन ड्रामाज़ के शौकीनों की बांछें खिल उठेंगी.
दरअसल MX Player अपने दर्शकों के लिए लेकर आया है कई मशहूर K-Dramas, जिन्हें MX Player ऐप और वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है. इन टाइटल्स में दिल छू लेने वाले रोमांस, फैमिली ड्रामा, साइंस फिक्शन और रोमांचक थ्रिलर्स शामिल हैं. भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इन सभी ड्रामाज़ को हिंदी में डब किया गया है. अब आप कभी भी और कहीं भी अपनी भाषा में K-Dramas देख सकते हैं. आइये आपको इनमें से कुछ टाइटल्स के बारे में बताते हैं.
MX Player पर मौजूद सबसे मशहूर कोरियन शोज़ में से एक है ‘हेयर्स’. इसकी कहानी दो टीनएजर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लॉस एंजिलिस में अपनी पहली मुलाकात के बाद एक एक्सक्लूसिव हाई स्कूल में एक बार फिर एक दूसरे से टकरा जाते हैं. ‘पिनोकिओ’ एक और ऐसा शो है जो भारतीय दर्शकों को खूब भाएगा. ये कहानी है दो दोस्तों की जो इंसाफ के लिए लड़ने निकल पड़े हैं. इसमें ली जोंग-सुक और पार्क शिन-हाई ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. वहीं ‘रिच मैन’ एक रॉम-कॉम है जिसमें मुख्य भूमिका निभाई है किम जुन-म्यों ने. किम साउथ कोरिया के जाने-माने सिंगर और एक्टर हैं जिन्हें उनके चाहने वाले सुहो के नाम से बुलाते हैं. ‘रिच मैन’ में उन्होंने एक बड़ी आईटी कंपनी के CEO ली यु-चान की भूमिका निभाई है जो कि एक अक्खड़ मिजाज़ इंसान है और दूसरों पर आसानी से भरोसा नहीं कर पाता. लेकिन जब छोटे शहर से आई किम बो-रा उसकी कंपनी में काम करना शुरू करती है, तो जैसे उसकी दुनिया ही बदल जाती है.
यही नहीं, इन टाइटल्स के अलावा MX Player पर ‘गॉब्लिन’, ‘डॉ रोमांटिक’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंजर’, ‘पेंटहाउस’, ‘किल मी हील मी’, ‘आई एम नॉट अ रोबोट’, ‘इनटू द रिंग’ और ‘डॉक्टर जॉन’ जैसे मशहूर शोज़ भी हिंदी में स्ट्रीम किये जा सकते हैं.
MX Player की SVP और Head - Content Acquisitions & Alliances ने कहा,
“पिछले दो सालों में OTT पर दर्शकों की संख्या काफी बढ़ गई है. ये दर्शक सिर्फ स्वदेशी या स्थानीय कॉन्टेंट नहीं देखते, बल्कि इनमें से एक बड़ा तबका इंटरनेशनल कॉन्टेंट भी देखता है. हम इस इंटरनेशनल कॉन्टेंट को भारतीय भाषाओं में डब कर के अपने दर्शकों के लिए प्रस्तुत करते हैं. K-Drama देखना और पसंद करना आज का एक बड़ा ट्रेंड बन चुका है. इन शोज़ में दर्शक एंटरटेनमेंट के साथ-साथ बेहतरीन प्रोडक्शन डिज़ाइन और फ्रेश कहानियों का भी लुत्फ़ उठा पाते हैं. हमें ये बताते हुए बहुत ख़ुशी है कि MX VDesi आने वाले समय में भी दुनिया भर में धूम मचने वाले कोरियन शोज़ पेश करता रहेगा.”
अगर K-Drama पसंद करते हैं तो आज ही MX Player पर ऊपर दिए टाइटल्स को बिंज-वॉच करना शुरू कर डालें.
(Note: ये स्टोरी प्रायोजित है.)
मैटिनी शो: रामसे ब्रदर्स की 'पुराना मंदिर' के किस्से, जिसके भूत का क्या वाकई अंडरवर्ल्ड कनेक्शन था?