IMPACT FEATURE: MX Original Series कैंपस डायरीज़: इस कैंपस की कहानी है ज़रा हट के

09:10 AM Dec 29, 2021 |
Advertisement

This browser does not support the video element.

कॉलेज के दिन भी फुल मस्ती वाले होते हैं. दुनिया एक खेल का मैदान जैसी लगती है जहां कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. हम ज़िन्दगी में कहीं भी पहुंच जाएं, कितने ही आगे निकल जाएं, मगर हमारे दिलों में हमारे कैंपस की यादें हमेशा ताज़ा रहती हैं. नए दोस्त बनाना, एक दूसरे की प्रॉक्सी लगाना, क्लास बंक कर के फिल्म देखने निकल जाना, कैंटीन में गप्पें मारना - ये और ऐसी और कई चीज़ें हैं जो कॉलेज लाइफ को ख़ास बनाती हैं.
लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि कैंपस लाइफ उतनी आसान नहीं होती जितना अक्सर हमें फिल्मों में दिखाया जाता है. कॉलेज के दिन अगर हमें दिल खोल कर हंसना सिखाते हैं, तो कभी-कभी रुलाते भी हैं. बेफिक्री और खेलने-कूदने की उम्र में भी बहुत कुछ सिखा देता है कैंपस. ऐसे ही कुछ खट्टे-मीठे अनुभवों को दिखाती है MX Player की नयी ओरिजिनल सीरीज़ 'कैंपस डायरीज़'.
एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 5 दोस्त किस तरह ज़िन्दगी के उतार-चढ़ावों से जूझते हैं, किस तरह एक दूसरे के साथ गुज़ारा हुआ वक़्त उनकी ज़िन्दगी को एक नया मोड़ देता है, इसी की कहानी है 'कैंपस डायरीज़'. साथ ही इसमें रैगिंग, सामाजिक पक्षपात, एकतरफा प्यार, ड्रग्स, टॉक्सिक रिलेशनशिप्स जैसे कई मुद्दों को दिखाया गया जिनका सामना हमारे कॉलेज स्टूडेंट्स को अकसर करना पड़ता है.
क्यूंकि सीरीज़ कैंपस लाइफ के बारे में है, इसलिए इसकी कास्ट में भी युवा कलाकारों को लिया गया है. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने कॉमेडी वीडिओज़ से हम सभी को गुदगुदाने वाले हर्ष बेनीवाल और सलोनी गौर, और 'इन्दोरी इश्क़' फेम ऋत्विक साहोर 'कैंपस डायरीज़' में प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इनका साथ दिया है सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा और सृष्टि गांगुली रिंदानी ने. सीरीज़ के सभी 12 एपिसोड 07 जनवरी को रिलीज़ होने वाले हैं. दर्शक इन एपिसोड्स को MX Player की वेबसाइट और ऐप पर बिलकुल फ्री में देख पाएंगे. देखिये 'कैंपस डायरीज़' का ट्रेलर:

'कैंपस डायरीज़' के बारे में बात करते हुए ऋत्विक साहोर ने कहा,
इस सीरीज़ की शूटिंग के दौरान जितनी भी बार मैं सेट पर जाता था, मुझे अपने कॉलेज के दिनों की याद आती थी - आज तक मैंने जितनी भी स्क्रिप्ट्स पढ़ी हैं, ये उनमें सबसे शानदार स्क्रिप्ट्स में से एक है. एक्सेल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 5 दोस्तों के ज़रिये ये सीरीज़ प्यार, करियर, दोस्ती और खुद की पहचान बनाने के जज़्बे को बहुत क़रीब से दिखाती है. और यही बात इसे बाकी सीरीज़ से अलग बनाती है. जब मेरे पास इसका ऑफर आया, तो मुझे पता था कि मुझे ये प्रोजेक्ट करना ही है."

Advertisement

ऋत्विक साहोर

वहीं हर्ष बेनीवाल का कहना है कि,
कॉलेज से ग्रेजुएट होने का मतलब सिर्फ कुछ कोर्सेज़ क्लियर करना नहीं होता. पढ़ाई के अलावा ऐसी कई चीज़ें होती हैं जो हमारी कॉलेज लाइफ को यादगार बनाती हैं. ये शो उन्ही चीज़ों के बारे में है. इसकी कहानी एकदम हट कर है जो कैंपस की मज़ेदार ज़िन्दगी के साथ-साथ स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी की उलझनों और घर से बाहर की ज़िन्दगी की जटिलताओं को भी बख़ूबी दिखाती है."

हर्ष बेनीवाल

इस सीरीज़ को बनाया है प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव ने. ये नए साल की एक नई कहानी है जिसका इंतज़ार बस अब ख़त्म ही होने वाला है. तो देखना ना भूलें 7 January se 'कैंपस डायरीज़' सिर्फ MX Player वेबसाइट और ऐप पर.


 (Note: ये स्टोरी प्रायोजित है.)                                                                              


2021 की सबसे ज्यादा कमाई की लिस्ट में सूर्यवंशी से लेकर पुष्पा, मास्टर, अंतिम, F9 शामिल हैं

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next