"इटली से अमृतसर आई एयर इंडिया की एक फ़्लाइट में 125 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं."
Advertisement
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के बीच गुरुवार, 6 जनवरी को कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये ख़बर चली. लेकिन ये जानकारी पूरी तरह सही नहीं निकली. इटली के रोम से एक प्लेन अमृतसर आया जरूर, और उसमें सवार 179 यात्रियों में से 125 कोरोना संक्रमित भी पाए गए, लेकिन ये फ्लाइट Air India की नहीं थी.
कई जगह खबर चलने के बाद एयर इंडिया ने ख़ुद ट्वीट कर इसका खंडन किया है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उसने बताया,
बहुत से मीडिया हाउस ने ये ख़बर चलाई कि एयर इंडिया की एक फ़्लाइट, जो रोम से अमृतसर आई है, उसके कई यात्री कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं. ये ख़बर पूरी तरह से ग़लत है. एयर इंडिया की रोम से फ़िलहाल कोई भी फ़्लाइट अभी नहीं आ रही है.
वॉट्सएप वाली पत्रकारिता को नकारने का एक और कारण, कई बड़े मीडिया संस्थानों को इस तरह फंसते देखा है.
डर बेचने वाली भारतीय मीडिया, जो फ्लाइट असल में चलती ही नहीं उसकी ख़बर चला दी. मुझे ये वाक्या "A Few Good Men" मूवी की याद दिला रहा है.
भारतीय मीडिया क्लिक बेट करने वाले यूट्यूबर्स को शर्मसार कर देगी.
भारत में मीडिया वह करती है जो समझ से परे है
ओमिक्रॉन वैरियंट, डेल्टा के मुकाबले कितना घातक है?