90 के दशक की शुरुआत में उत्तर प्रदेश की राजनीति का कायापलट होने वाला था. उसी वक़्त की सच्ची घटनाओं पर आधारित है 'रक्तांचल 2'. वक़्त भले ही बदल गया हो, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति आज भी ठीक वैसी है, जैसी आज से तीस साल पहले हुआ करती थी. यही वजह है कि 'रक्तांचल 2' और इस समय चल रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई समानताएं देखने को मिलती हैं. आइए, रियल लाइफ और रील लाइफ की इन समानताओं पर एक नज़र डालते हैं.
1. हॉर्स ट्रेडिंग यानि विधायकों की खरीद-फरोख्त
रियल लाइफ:पिछले महीने पिछड़े समाज से आने वाले भाजपा के तीन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था. इनके नाम थे स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धरम सिंह सैनी. आज तीनों ही नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. इनके अलावा भाजपा के 13 विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफ़ा दिया था, और इनमें से अधिकतर बागी विधायकों ने समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लिया है. कई लोग इस पलायन को हॉर्स ट्रेडिंग बता रहे हैं.रील लाइफ: 'रक्तांचल 2' में सरस्वती देवी वसीम ख़ान के 12 विधायकों को पैसा खिलाकर, उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लेती है.
2. चुनाव जीतने के लिए अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन करना
रियल लाइफ:अक्टूबर 2021 में भाजपा ने आने वाले चुनाव के लिए खुद को मज़बूत करने के लिए 7 छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया था. ये सभी पार्टियां हिस्सेदारी मोर्चा का अंग थीं. वहीं समाजवादी पार्टी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से हाथ मिलाया था, जिसके चलते उन्हें कई छोटे राजनीतिक गुटों का समर्थन भी मिला था.रील लाइफ:अपनी राजनीतिक पकड़ मज़बूत करने के लिए सरस्वती देवी सनकी पांडे (विक्रम कोछर) से हाथ मिला लेती है.
Advertisement
Mahi Gill. (फोटो: विशेष इंतजाम)
3. राजनीतिक काफिलों का घेराव करना या हमला करना
रियल लाइफ:अभी दो हफ्ते पहले की बात है. मेरठ में भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के काफिले पर पथराव किया गया था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि पथराव करने वाले राष्ट्रीय लोक दल का सदस्य हैं. वहीं राष्ट्रीय लोक दल का आरोप था कि भाजपा ने वोटरों की सहानुभूति बटोरने के लिए अपने ही उम्मीदवार पर ये हमला करवाया है.रील लाइफ: 'रक्तांचल 2' के एक सीन में सनकी पांडे रामानंद राय के काफिले पर हमला करता है.
4. दिन-दहाड़े गोलियां चल जाना
रियल लाइफ: 28 जनवरी की घटना है. इटावा के इकदिल में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमित बरुआ पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने फायरिंग की थी. हमले के बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 5 फरवरी की सुबह उनकी मौत हो गई.रील लाइफ:रामानंद अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए विजय से एस जे हॉस्पिटल शूटआउट करवाता है.
Nikitan Dheer. (फोटो: विशेष इंतजाम)
5. चुनावी सीज़न में सीबीआई द्वारा पूछताछ या गिरफ्तारी
रियल लाइफ:पिछले महीने जब भाजपा के कई मंत्री समाजवादी पार्टी में शामिल हुए, तब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कई साक्षात्कारों में कहा कि अगर ये सभी नेता और विधायक आचार संहिता लागू होने से पहले इस्तीफ़ा दे देते, तो भाजपा इनके पीछे सीबीआई लगा देती.रील लाइफ:सीबीआई द्वारा वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया जाता है.
तो आपको क्या लगता है? क्या ये समानताएं महज़ इत्तेफ़ाक़ है या फिर 'रक्तांचल 2' वाक़ई उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक आईना है? जानने के लिए सीरीज़ ज़रूर देखिए. इसे डायरेक्ट किया है रितम श्रीवास्तव ने. क्रांति प्रकाश झा, निकितिन धीर, आशीष विद्यार्थी, माही गिल, करन पटेल और विक्रम कोछर ने एक्टिंग की है.
(Note: ये स्टोरी प्रयोजित है)
वीडियो- पुलिसवाले क्राइम कैसे खत्म करते हैं, देखें इस सीरीज़ में
This browser does not support the video element.