रहना है Always on top तो Windows 11 पर ये ऐप्स इंस्टॉल कर लीजिए...

02:10 PM Apr 05, 2022 |
Advertisement
Windows 11 को आम पब्लिक के लिए उपलब्ध हुए 6 महीने से ऊपर हो गए हैं. संभव है कि आपने अपग्रेड भी कर लिया होगा. हमने भी अपग्रेड किया है. क्या कहा आपको बताया नहीं? ऐसे हो सकता है क्या. हमने अपग्रेड किया और बाकायदा नए आए फीचर्स
के बारे में बताया भी है. अब विंडोज का संसार तो असीमित है तो फीचर्स की बात तो आगे भी चलती रहेगी. फिलहाल के लिए हमने कुछ काम के ऐप्स तलाशे हैं आपके लिए. रोज-रोज के काम (Useful windows 11 Microsoft PowerToys Apps) से जुड़े ये ऐप्स विंडोज़ पर काम करने में आपकी मदद करेंगे. अच्छी बात ये है कि ये विंडोज़ 10 पर भी चलेंगे.

Microsoft PowerToys

अब टॉयज़ तो सबको पसंद होते हैं भले आप बच्चे हों या बड़े. लेकिन शायद microsoft राजकुमार साब के डायलॉग, 'जानी! ये बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं है' को पूरा समझा नहीं तो उसने Microsoft PowerToys डेवलप कर दिया. बोले तो बड़ों के खेलने की चीज. माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से इस ऐप या कहें मिनी स्टोर को डाउनलोड करिए और कई काम के ऐप्स का ताला ओपन हुआ समझो.

Advertisement


power toys

Always on Top

माइक्रोसॉफ्ट पावर टॉयज़ के अंदर आपको मिलेगा Always on Top ऐप. वैसे ये ऐप जिंदगी में आपके हमेशा टॉप पर बने रहने की ख्वाहिश तो पूरी नहीं कर सकता. लेकिन विंडोज़ के अंदर किसी भी ऐप को टॉप पर जरूर रख सकता है. अब मान लीजिए आपको कैलकुलेटर या कैलेंडर को सबसे टॉप पर रखना है. Always on Top इंस्टॉल करके कैलेंडर ओपन करके Windows+Ctrl+T प्रेस कर दीजिये. अब आप कहीं पर भी काम करिए, कोई सा भी ऐप ओपन कीजिये. कैलेंडर हर स्क्रीन पर नजर आएगा.

Panther Bar

पैंथर बार भी माइक्रोसॉफ्ट पावर टॉयज़ से निकला एक कमाल ऐप है. कोई आर्टिकल पढ़ते हुए जब भी कुछ सेलेक्ट करते हैं और कुछ उसमें से कॉपी करना होता है तो राइट क्लिक करना पड़ता है. राइट क्लिक करके भी गिनती के दो चार ऑप्शन नजर आते हैं. पैंथर बार इंस्टॉल करके देखिए. सेलेक्ट करते ही बिना राइट क्लिक बढ़िया सा मेन्यू ओपन हो जाएगा. ढेर सारे ऑप्शन आपके सामने होंगे.

Notepads

ये ऐप आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर ही मिल जाएगा. Notepads पर आपको मजा मिलेगा क्रोम स्टाइल में टैब जैसे फीचर्स का. अलग-अलग टैब पर अलग नोट्स लिखने का आनंद. स्मार्ट कॉपी खाली जगह को तरीके से व्ययवस्थित कर देता है. गलती से काम करते यदि ऐप क्लोज़ भी हो गया तो सेशन स्नैप शॉट फीचर आपके काम को कैप्चर करके रखेगा.


notepads

RoundedTB

विंडोज़ 11 का टास्क बार थोड़ा बोरिंग है. मतलब ऐसा हमारा मानना है. एकदम सीधा-सपाट. अब आपको इसको बदलकर थोड़ा राउंड-राउंड करना है तो RoundedTB ऐप इंस्टॉल कर लीजिए. फिर मजा उठाइए नए टास्क बार का. डायनामिक मोड से टास्क बार हाइड भी कर सकते हैं.


roundedtb

नए नवेले ऐप्स का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. हां, आपको हमारे बताए ऐप से इतर कोई और ऐप अच्छा लगा हो तो बताइएगा जरूर.


वीडियो: वॉट्सऐप क्या बताएगा, हम बताएंगे ये मैसेज भेजने का जुगाड़, आईफोन और एंड्रॉयड सब पर काम करेगा
Advertisement
Next