लल्लनटॉप अड्डा. 1,2 और 3 नवंबर को इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर ऑफ आर्ट्स में हुआ. यहां पर IIT दिल्ली के रिटायर्ड प्रोफेसर वीके त्रिपाठी भी पहुंचे. यहां हमने उनसे खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान हमने उनसे उस पर्चे का ज़िक्र किया, जिसे वो दिल्ली में लोगों के बीच बांटा करते हैं. वी के त्रिपाठी के पर्चे बांटने की पीछे एक बहुत ही खास मकसद है. पर्चा के भीतर लिखी बातें भी बहुत प्यारी होती हैं. आपको ये वीडियो ज़रूर देखना चाहिए, ताकि पता चले कि हमारे देश में वीके त्रिपाठी जैसे इंसान भी हैं और दुनिया को ऐसे और लोगों की कितनी सख्त ज़रुरत है.