सेंचुरियन. वो मैदान पर जिस पर साउथ अफ्रीका इतराता था. मज़ाल है कि कोई भी टीम इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को हरा दे. आसान शब्दों में बोले तो जिस तरह इंग्लैंड के लिए ‘लॉर्ड्स’, ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘गाबा’. ठीक वैसे ही साउथ अफ्रीका के लिए ‘सेंचुरियन’. आंकड़े कहते हैं कि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में सिर्फ दो बार ही हारा. 26 मुकाबले खेले थे. 21 में जीत मिली. दो हार के साथ तीन मैच ड्रॉ रहे थे. जीत प्रतिशत 80.77 का. किसी भी टीम का किसी एक वेन्यू पर सबसे बेस्ट रिकॉर्ड. देखिए वीडियो.
Advertisement