किताबवाला का ये पॉडकास्ट कहानियों के संकलन की एक किताब 'खाकी में इंसान' के बारे में हैं जिसे लिखा है उत्तराखंड के वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार और लोकेश ओहरी ने. किताबवाला की ये बातचीत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के तीन दशक से अधिक के पुलिस जीवन के कुछ रोमांचक किस्सों से भरी हुई है.
एपिसोड में अशोक कुमार उन सुधारों के बारे में भी बता रहे हैं जिन्हें पुलिस विभाग को बेहतर प्रशासन देने के लिए तुरंत लागू किया जाना था. साथ ही एपिसोड में किताब के ज़रिये अशोक जी ये भी बता रहे हैं की पुलिस, एक संस्था के रूप में, जनता में अपने विश्वास का पुनर्निर्माण कैसे कर सकती है.
एपिसोड में अशोक कुमार नब्बे के दशक में प्रयागराज की यात्रा पर भी ले जाते हैं और बताते हैं एक साहसी महिला की दिल दहला देने वाली कहानी जो अपने लिए खड़ी हुई. साथ ही एक किस्सा एक बूढ़े व्यक्ति का जिसने अपने संवैधानिक रूप से संरक्षित अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. ये पॉडकास्ट पुलिस विभाग की कुछ दिलचस्प अंदरूनी कहानियों को भी छूता है.