हिंदुस्तान के सबसे खतरनाक लोगों में से एक मौलाना आज़ाद: Ep 25

08:22 PM May 18, 2023 | गर्वित श्रीवास्तव
Advertisement

किताबवाला के इस पॉडकास्ट में सुनिए प्रो. इरफ़ान हबीब की किताब 'मौलाना आज़ाद: ए लाइफ' पर हुई बातचीत. जानिए मौलाना आज़ाद का बचपन कैसा था. और जानिए मोहम्मद अली जिन्ना ने मौलाना आज़ाद को नापसंद क्यों किया. इस एपिसोड में बात हो रही है की एक शिक्षा मंत्री के रूप में भारत के संस्थापक दशक में उनका योगदान कैसा रहा.

Advertisement

मौलाना आज़ाद भारत के अलावा दुनियाभर में उपनिवेशवाद के खिलाफ थे. जानिए क्यों मौलाना आज़ाद के लिए ब्रिटिश सरकार ने अपनी फाइलों में लिखा की मौलाना आज़ाद हिंदुस्तान में सबसे खतरनाक लोगों में से एक हैं. जानिए कैसा था 1935 में मात्र पैंतीस साल की उम्र में कॉग्रेस पार्टी के सबसे काम उम्र के अध्यक्ष बनने का मौलाना आज़ाद का सफर.

लंदन में रह रहे मोहम्मद अली जिन्ना के आज़ादी से पहले मुस्लिम लीग से वापस जुड़ने के बाद साम्प्रदायिकता से जुडी सियासत शुरू होती है. जानिए कैसे मौलाना आज़ाद ने जिन्ना की इस सांप्रदायिक राजनीति का विरोध किया. साथ ही इस किताब के लेखक प्रो. इरफ़ान हबीब से जानिए की क्या थी मौलाना आज़ाद की राष्ट्रवाद को लेकर उनकी सोच.

Advertisement
Next