किताबवाला के इस पॉडकास्ट में सुनिए साइबर क्राइम पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार और ओपी मनोचा की लिखी किताब 'साइबर एनकाउंटर्स' के बारे में. साइबर क्राइम से जुड़े किस्सों के साथ उनसे निपटने के लिए दिए गए सुझावों को इस किताब में लिखा है. एपिसोड में अशोक कुमार के अनुसार जानिए जामताड़ा के अलावा आज भारत में वो कौन से क्षेत्र है जहाँ से इस तरह के साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है. किताब 'साइबर एनकाउंटर्स' में बारह कहानियाँ हैं जो साइबर अपराध की गहराई में जाती हैं.
कहानी एक अकेले रहने वाले वृद्ध की जो ऑनलाइन फर्जी दोस्ती का शिकार होकर साइबर ठगी का शिकार होते हैं. कहानी एक महिला की जो ऑनलाइन पालतू कुत्ते को खरीदने के बदले अपने अकाउंट से लाखो रुपए गवां देती है और इसके साथ ही एपिसोड में सौरभ डीजीपी अशोक कुमार से उस साइबर केस के बारे में भी पूछते हैं जिसमे खुद डीजीपी के नाम से ही एक फर्जी सोशल मीडिया अकॉउंट बना कर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की गई थी.
टेक्नोलॉजी के रूप में अपराध में वृद्धि हुई है जिसके साथ ही डिजिटल प्रौद्योगिकी ने अलग अलग तरह के ऑनलाइन अपराधों को भी जन्म दिया है. एपिसोड में जानेंगे की कैसे साइबर फ्रॉड के ज़रिए अनजान व्यक्तियों को धोखा देना, भुगतान गेटवे के माध्यम से संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना और फर्जी वेबसाइटों पर भ्रामक विज्ञापन देखने भर से लाखों डॉलर का फ्रॉड शामिल है. जानिए कैसे प्रोग्राम डाउनलोड किए जाते हैं, जिससे हैकर्स को पीड़ितों के डिवाइस का रिमोट एक्सेस मिल जाता है.