पढ़िए डीजीपी अशोक कुमार के साथ हुए 'साइबर एनकाउंटर्स': Ep 27

06:44 PM Jun 01, 2023 | गर्वित श्रीवास्तव
Advertisement

किताबवाला के इस पॉडकास्ट में सुनिए साइबर क्राइम पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार और ओपी मनोचा की लिखी किताब 'साइबर एनकाउंटर्स' के बारे में. साइबर क्राइम से जुड़े किस्सों के साथ उनसे निपटने के लिए दिए गए सुझावों को इस किताब में लिखा है. एपिसोड में अशोक कुमार के अनुसार जानिए जामताड़ा के अलावा आज भारत में वो कौन से क्षेत्र है जहाँ से इस तरह के साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है. किताब 'साइबर एनकाउंटर्स' में बारह कहानियाँ हैं जो साइबर अपराध की गहराई में जाती हैं.

Advertisement

कहानी एक अकेले रहने वाले वृद्ध की जो ऑनलाइन फर्जी दोस्ती का शिकार होकर साइबर ठगी का शिकार होते हैं. कहानी एक महिला की जो ऑनलाइन पालतू कुत्ते को खरीदने के बदले अपने अकाउंट से लाखो रुपए गवां देती है और इसके साथ ही एपिसोड में सौरभ डीजीपी अशोक कुमार से उस साइबर केस के बारे में भी पूछते हैं जिसमे खुद डीजीपी के नाम से ही एक फर्जी सोशल मीडिया अकॉउंट बना कर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की गई थी.

टेक्नोलॉजी के रूप में अपराध में वृद्धि हुई है जिसके साथ ही डिजिटल प्रौद्योगिकी ने अलग अलग तरह के ऑनलाइन अपराधों को भी जन्म दिया है. एपिसोड में जानेंगे की कैसे साइबर फ्रॉड के ज़रिए अनजान व्यक्तियों को धोखा देना, भुगतान गेटवे के माध्यम से संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना और फर्जी वेबसाइटों पर भ्रामक विज्ञापन देखने भर से लाखों डॉलर का फ्रॉड शामिल है. जानिए कैसे प्रोग्राम डाउनलोड किए जाते हैं, जिससे हैकर्स को पीड़ितों के डिवाइस का रिमोट एक्सेस मिल जाता है.

Advertisement
Next