कैसे भेदा कांग्रेस ने कर्नाटक का चुनावी किला: Ep 40

08:30 PM May 15, 2023 | गर्वित श्रीवास्तव
Advertisement

 नेतानगरी के इस पॉडकास्ट में कर्नाटक राज्य चुनावों के परिणाम पर विस्तार से चर्चा की गई है. कांग्रेस ने ज़्यादातर सीटों पर जीत हासिल की है और इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए बड़ी बढ़त बताया जा रहा है. जानिए कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता पर वापस आने में कामयाबी कैसे हासिल की. इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई और नबीला जमाल के साथ लोकनीति नेटवर्क के संदीप शास्त्री की बातचीत में जानिए की कैसे कर्नाटक की चुनावी जीत में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने अपनी भूमिका निभाई और कांग्रेस की जीत के पीछे प्रमुख रणनीतिकार कौन रहा.

Advertisement

एपिसोड में आप जानेंगे की भारतीय जनता पार्टी के लिए यह चुनाव क्यों महत्वपूर्ण क्यों था और कौन से नेता अब कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे है.

नेतानगरी के इस एपिसोड में आप आज तक के संपादक शरत, लोकमत के आदेश रावल, इंडिया टुडे के राहुल श्रीवास्तव और दैनिक भास्कर के मुकेश माथुर की राजस्थान की राजनीतिक अव्यवस्था पर विस्तार से चर्चा भी सुनेंगे. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नई रैली की शुरुआत की है. वह अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनौती दे रहे हैं. जानिए एपिसोड में की वह अशोक गहलोत पर किस प्रकार का दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और क्यों कांग्रेस नेतृत्व ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. 
एपिसोड के अंत में फुर्सत की सलाह में सौरभ द्विवेदी ने इस बार हरमन हेस्से की 'सिद्धार्थ' और हिलाल अहमद की 'अल्लाह नाम की सियासत' नाम की दो पुस्तकों को पढ़ने की सलाह दी है.

Advertisement
Next