नेतानगरी के आज के पॉडकास्ट में सुनिए कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए कांग्रेस नेताओं के बीच राजनैतिक ड्रामे के बारे. जानिए एपिसोड में उस वीडियो कॉल के बारे में जो डीके शिवकुमार को किया गया और जिसके बाद वो डिप्टी सीएम पद के लिए मान गए. राज्य के चुनावों में कांग्रेस की जीत के चार दिन बाद सिद्धारमैया को सीएम पद के लिए चुना गया था. डीके शिवकुमार ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन अंत में उन्होंने सिद्धारमैया का समर्थन किया. इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई और नबीला जमाल के साथ सुवर्णा न्यूज़ के प्रशांत नाटू से जानिए सीएम पद न मिलने के बावजूद डीके शिवकुमार एक लंबा गेम कैसे जीत गए. जानिए एपिसोड में की रात के एक बजे किसने किसे बुलाया और उसके बाद ही कर्नाटक का मुख्यमंत्री तय किया गया. इसके साथ ही जानिए कर्नाटक और आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का भविष्य क्या है.
नेतानगरी के इस एपिसोड में निखिल वाथ के साथ विशेषज्ञों की पाकिस्तान में मौजूदा स्थिति पर भी बातचीत हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पिछले कई दिनों से मुश्किल में हैं। नौ मई को उसकी गिरफ्तारी के बाद से इमरान की बहनों और भतीजे की भी तलाश की जा रही है. पीटीआई के नेता एक-एक कर पार्टी भी छोड़ रहे हैं. पाकिस्तान में पूर्व उच्चायुक्त जी पार्थसारथी, डॉन के कल्बे अली और हम न्यूज़ पाकिस्तान के ज़ाहिद गिशकोरी की बातचीत में सुनिए की क्या इमरान सैन्य प्रतिष्ठान से आमने-सामने की लड़ाई के मूड में हैं.
एपिसोड के अंत में 'फुर्सत की सलाह' जिसमें सौरभ द्विवेदी पुस्तकों ओपी मनोचा की 'साइबर एनकाउंटर अशोक कुमार' और पीयूष बाबेले की 'गांधी: पॉलिटिक्स एंड सोसाइटी' को पढ़ने की सिफारिश कर रहे है.