नेतानगरी के इस पॉडकास्ट में निखिल, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नई संसद के उद्घाटन और दिल्ली सरकार को लेकर लाए गए अध्यादेश पर विशेषज्ञों से चर्चा करते हैं. लगभग 20 राजनीतिक दलों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया. वे राष्ट्रपति को इसका उद्घाटन नहीं करने देने के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे. सुनिए एपिसोड में नई संसद की ओपनिंग सेरेमनी का बहिष्कार क्यों कर रहा है विपक्ष और क्या है विपक्षी पार्टियों का आरोप. इसके साथ ही इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई और राहुल श्रीवास्तव के साथ लोकमत के हरीश गुप्ता से जानिए इस राजनीतिक लड़ाई में आगे क्या है. साथ ही एपिसोड में आप पुरानी संसद के अंदर के कुछ अनसुने दिलचस्प किस्से भी जानेंगे.
इसके अलावा नेतानगरी के इस एपिसोड में बात हो रही है दिल्ली के लिए लाए गए नए अध्यादेश पर, जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले-तैनाती का अधिकार फिर से उपराज्यपाल को दे दिया गया है. यह तब हुआ जब भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था. जानिए क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर इससे जुड़े बिल को राज्यसभा में पास होने से रोकने में कांग्रेस का समर्थन मिलेगा. साथ ही जानिए की केंद्र सरकार दिल्ली सरकार की शक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए अध्यादेश क्यों लाई. एपिसोड में इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई, राहुल श्रीवास्तव और कुमार कुणाल की बातचीत में आपको पता चलेगा की अरविंद केजरीवाल के लिए आगे क्या विकल्प हैं.
नेतानगरी के इस एपिसोड के अंत में निखिल 'फुर्सत की सलाह' सेगमेंट में दो किताबों को पढ़ने की सिफारिश कर रहे हैं. पहली किताब है टी. आर. रघुनंदन की किताब 'एवरीथिंग यू एवर वांटेड टू नो अबाउट ब्यूरोक्रेसी बट वर अफ्रेड टू आस्क' और दूसरी किताब है 'ए पीपल्स कॉन्स्टीट्यूशन: द एवरीडे लाइफ ऑफ लॉ इन द इंडियन रिपब्लिक' जिसे लिखा है रोहित डे ने.