नेतानगरी के इस एपिसोड में निखिल वाथ, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने और मणिपुर में हिंसा पर विशेषज्ञों से विस्तार से बात कर रहे हैं.
एपिसोड में मणिपुर में हुई हिंसा के पीछे के कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की जा रही है. जानिए मणिपुर में ताजा हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार है. मणिपुर में किन समुदायों के बीच यह हिंसा हुई है और किन कारणों से हिंसा हुई. इसके साथ ही एपिसोड में आप लल्लनटॉप के सिद्धांत मोहन के साथ मैतेई समुदाय के खुलना लाइमयुम और कुकी समुदाय के टिमोथी चोंगथू के साथ जानेंगे की वर्तमान में मणिपुर में जमीनी हकीकत क्या है.
नेतानगरी के इस एपिसोड में इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई, टीवी टुडे नेटवर्क के हिमांशु मिश्रा, द इंडियन एक्सप्रेस के उदित मिश्रा और एसोसिएट फेलो, एमपी-आईडीएसए स्वस्ति राव के साथ मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने की समीक्षा की जा रही है. सुनिए एपिसोड में पिछले नौ साल में सरकार की नीतियां आम आदमी के लिए अच्छे दिन लेकर आई हैं या नहीं. इसके साथ ही जानिए राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति के मोर्चे पर मोदी सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा है.
इसके अलावा नेतानगरी के इस एपिसोड में अंत में फुर्सत की सलाह में निखिल ने कृष्ण चंदर द्वारा लिखित 'एक गधे की आत्मकथा' किताब को पढ़ने की सलाह दे रहे रहे हैं. और साथ ही इस बार इंडिया टुडे पत्रिका को भी पढ़ने की सलाह दी, जिसमें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के चार साल का लेखा-जोखा शामिल है.