तो क्या वीपी सिंह से पहले प्रधानमंत्री बन सकते थे चंद्रशेखर?: Ep 36

08:05 PM May 16, 2023 | गर्वित श्रीवास्तव
Advertisement

पॉलिटिकल किस्से के इस पॉडकास्ट में आप सुनेंगे 1989 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए हुई खींचतान की कहानी. जानिए कैसे उस चुनाव के बाद नेशनल फ्रंट ने लेफ्ट फ्रंट और बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाई. बलिया के सांसद और जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर संसदीय दल के नेता के लिए चुनाव लड़ने को तैयार थे. दूसरे प्रत्याशी थे वीपी सिंह.
जानिए कैसे चंद्रशेखर के खिलाफ साजिश का हिस्सा बने हरियाणा के सीएम देवीलाल ने वी पी ने देवी लाल का नाम प्रस्तावित किया. एपिसोड में आप जानेंगे की क्यों चंद्रशेखर के घर के बाहर राम जेठमलानी धरना देने पहुंचे और उसके बाद क्या हुआ. 
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के समय भी हुए एक वाकये को सौरभ द्विवेदी इस एपिसोड में सुना रहे हैं. 
इसके साथ ही एपिसोड में सुनेंगे उस बुनियादी किस्से के बारे में जिसके बाद चंद्रशेखर के सहयोग से मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव भी मुख्यमंत्री बनने में कामयाब हुए.

Advertisement

Advertisement
Next