पॉलिटिकल किस्से के इस पॉडकास्ट में सुनिए किस्सा दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अटल बिहारी वाजपई की एक महफ़िल का.
1975 में जुलाई के महीने में बेंगलुरु की जेल में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी समेत कई जनसंघ नेता बंद थे. जानिए वाजपेयी की तबियत अक्सर ख़राब रहने के कारण जब डॉक्टरों ने जांच की तो उन्हें क्या पता चला और उसके बाद क्यों वाजपेयी को इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया.
Advertisement
एपिसोड में सौरभ अस्पताल में भर्ती होने के बाद के इसी किस्से को बता रहे हैं. जानिए उस वक़्त अस्पताल में उनके साथ रहे देवीप्रसाद त्रिपाठी से अटल बिहारी वाजपायी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बारे में क्या कहा जिसके बारे में एक टीवी पत्रकार विजय त्रिवेदी की किताब में लिखा गया था. जिसको लेकर दशकों बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने एक इंटरव्यू में क्या कहा.