क्या है माँ की आवाज के पीछे का विज्ञान: Ep 27

07:46 PM May 03, 2023 | गर्वित श्रीवास्तव
Advertisement

साइंसकारी के इस पॉडकास्ट में आप सुनेंगे बचपन से लेकर किशोरावस्था तक बच्चों के दिमाग में होने वाले बदलावों के बारे में. स्टैनफोर्ड मेडिसिन की 2012 में प्रकाशित एक स्टडी जिसमे 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चो पर किए गए उनके दिमागी अध्य्यन से क्या पता चला. और इस स्टडी में माँ की आवाज़ की कितनी अहम भूमिका रही. साथ ही इस  एपिसोड में जानिए बच्चों के दिमाग पर माँ की आवाज़ का भी कितना असर होता है.

Advertisement

जानिए इस एपिसोड में बच्चों के बड़े होने पर आने वाले सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों में आने वाले बदलावों के बारे में. इस बदलाव को समझने के तरीकों पर हुई स्टडी क्या बताती है और उसके क्या परिणाम हैं. बच्चे जन्म से पहले ही माँ की आवाज़ को पहचानने लगते हैं मगर माँ की आवाज़ किशोरावस्था में उतना प्रभाव क्यों नहीं छोड़ पाती. स्टैनफोर्ड मेडिसिन के टीम ने बच्चों के न्यूरोलॉजिकल बदलावों को समझने की कोशिश की है. जानिए किशोरावस्था में बच्चों का दिमाग परिवर्तनों से होकर गुज़रता है.

Advertisement
Next