झूठ पकड़ने की तकनीक का सच जान लीजिए: Ep 28

05:37 PM May 10, 2023 | गर्वित श्रीवास्तव
Advertisement

साइंसकारी के इस एपिसोड में जानिए पॉलीग्राफ तकनीक इंसान के बोले हुए झूठ को पकड़ने के लिए कैसे इंसान के डर, घबराहट और पर्सपिरेशन का इस्तेमाल करता है. एपिसोड में आयुष पॉलीग्राफ टेस्ट करने के लिए किये जाने वाले सेट-अप को भी समझा रहे हैं. एक प्रशिक्षित एक्सपर्ट के ज़रिए किया जाने वाले इस टेस्ट में किन छोटी छोटी खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है. 

Advertisement

जानिए एपिसोड में की पॉलीग्राफ टेस्ट करने से पहले सभी सवालों को व्यक्ति को क्यों पहले ही बता दिया जाता है. पॉलीग्राफ टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली कंट्रोल क्वेश्चन तकनीक क्या है. जानिए क्या होते हैं कंट्रोल क्वेश्चन और क्या हैं रेलेवेंट क्वेश्चन. जानिए इस तकनीक में किस तरह के रिस्पांस इंसान के झुठ का पर्दा फाश कर देते हैं. और किस तरह के जवाब से व्यक्ति पॉलीग्राफ की कसौटी पर खरा उतरेगा

एपिसोड में आपको पता चलेगा की जापान जैसे देश पॉलीग्राफ टेस्ट में गिल्टी नॉलेज टेस्ट का इस्तेमाल क्यों करते हैं. इसके अलावा जानिए क्यों पॉलीग्राफ टेस्ट तकनीक की भी आलोचना की जाती रही है. क्यों ज़्यादातर साइंटिस्ट मानते हैं की पॉलीग्राफ टेस्ट की वैधता का आधार कमज़ोर है. और जानिए क्या पॉलीग्राफ टेस्ट को चकमा देकर भी झूठ के पकड़े जाने से बच सकता है. 

Advertisement
Next