दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें आज हमारा साथ देंगे बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जाराबी. आज के एपिसोड के हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-
Advertisement
1. खपत बढ़ाने के लिए सरकार सीधे नकद ट्रांसफर क्यों नहीं चाहती? 2. आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने क्यों कहा कि अमीरों पर अधिक कर लगाया जाना चाहिए? 3. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला को सरकार ने क्या सलाह दी? 4. भारत में व्यापार के नुकसान का डर बड़े वैश्विक ब्रांडों को क्यों सता रहा है?