बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022: 10 साल के लिये 10 लाख रुपये देगी सरकार

06:11 PM Aug 02, 2022 | प्रशांत सिंह
Advertisement

बिहार सरकार ने साल 2022 के लिये अपनी स्टार्टअप पॉलिसी लांच कर दी है. बिहार के इंडस्ट्रियल मिनिस्टर सैयद शहनवाज़ हुसैन ने स्टार्टअप पॉलिसी 2022 को लांच किया. इसके साथ ही एक स्टार्टअप पोर्टल भी लांच किया. इस मौके पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार युवाओं और एंटरप्रेन्योर्स के लिये काम कर रही है और उन्हें मौके प्रदान कर रही है.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया,

हम बिहार के युवा एंटरप्रेन्योर्स को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बाद अब बिहार के युवाओं को इस स्टार्टअप पॉलिसी का लाभ मिलेगा.

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी युवाओं को अवसर और रोजगार प्रदान करने की ओर एक कदम है. इसके अंतर्गत युवा एंटरप्रेन्योर्स को 10 साल के लिये 10 लाख रुपये का इंट्रेस्ट फ्री लोन दिया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत वीमन एंटरप्रेन्योर्स को 5 प्रतिशत ज्यादा लाभ मिलेगा. यानी वीमन एंटरप्रेन्योर्स को 10 लाख की जगह 10.5 लाख रुपये का लोन दिया जायेगा.

जबकि SC/ST/Pwd कैटेगरी के एंटरप्रेन्योर्स को 15 प्रतिशत ज्यादा लाभ मिलेगा. यानी इन लोगों को 11.50 लाख रुपये का लोन दिया जायेगा. इसके अलावा ट्रेनिंग और प्रोडक्ट की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये 3 लाख रुपये का ग्रांट भी दिया जायेगा.

लल्लनटॉप को और करीब से जानें.

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी में किसी भी स्टार्टअप के संचालन और देख-रेख के लिये 2 लाख रुपये देने का प्रस्ताव भी है. बिहार के इंडस्ट्रियल मिनिस्टर शहनवाज़ हुसैन ने कहा,

हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बिहार में स्टार्टअप बिजनेस को बढ़ाया जाये. हम चाहते हैं कि बिहार में स्टार्टअप का इकोसिस्टम तैयार हो. 

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी में स्टार्टअप को सफल बनाने के लिये भी प्रावधान बनाये गये हैं. इसके अलावा पॉलिसी में स्टार्टअप से जुड़े लोगों की काउंसलिंग, ट्रेनिंग और मार्केटिंग के लिये प्रावधान भी बनाये गये हैं. इस पॉलिसी में रजिस्टर करने के लिये इस लिंकपर क्लिक कर सकते हैं.



रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. 
फेसबुक 
यूट्यूब 
ट्विटर


वीडियो- रंगरूट: जानिए यूपी में लेखपाल पेपर लीक की पूरी कहानी

Advertisement
Next