CUET UG 2022: NTA ने बताया एग्जाम की डेट बदलने का तरीका

04:32 PM Aug 24, 2022 | प्रशांत सिंह
Advertisement

This browser does not support the video element.

CUET UG 2022 परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए NTA ने एक ग्रीवांस रिड्रेसल ई-मेल (CUET Grievance Redressal Email) लॉन्च किया है. यानी कि यहां छात्र परीक्षा को लेकर अपनी शिकायतें NTA को बता सकते हैं. दरअसल 23 अगस्त को CUET UG की परीक्षा भी थी और CBSE की कम्पार्टमेंट परीक्षा भी. बहुत सारे छात्रों को दोनों परीक्षा देनी थी. लेकिन एक ही दिन होने से दिक्कत हो गई. ऐसे में NTA ने छात्रों की मदद के लिए ईमेल आईडी जारी की है. जिन छात्रों का CUET UG एग्जाम, किसी और एग्जाम से टकरा रही है और वो अपना एग्जाम री-शेड्यूल कराना चाहते हैं वो इस मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं-  cuetug-dateclash@nta.ac.in देखिए वीडियो. 

Advertisement

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next