जेईई एडवांस्ड में आर के शिशिर ने मारी बाजी, पाई AIR-1

11:34 AM Oct 11, 2022 | फातमा ज़ेहरा
Advertisement

JEE Advanced 2022 के रिजल्ट्स आ गए हैं. इस साल JEE Advanced की जिम्मेदारी IIT बॉम्बे (Indian Institute of Technology, Bombay) के पास थी. IIT बॉम्बे जेईई एडवांस्ड(JEE Advanced) 2022 की परीक्षा में आर के शिशिर (R K SHISHIR) ने देशभर में टॉप किया है. आईआईटा बॉम्बे जोन के आर के शिशिर जेईई एडवांस्ड 2022 की कॉमन रैंक लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने कुल 360 अंक में से 314 अंक प्राप्त किए हैं. उनकी उपलब्धियों की लिस्ट लंबी है. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 56 और किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा यानी की (KVPY) में एआईआर 2 हासिल की थी.

Advertisement

KVPY की शुरूआत 1999 में हुई थी

बता दें कि, KVPY की शुरूआत 1999 में हुई थी. KVPY डिपार्टमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से दी जाने वाली एक  प्रतिष्ठित फेलोशिप है, जो छात्रों को  ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर दी जाती है. छात्रों का चयन करने के लिए एग्जाम कराया जाता है. ये एग्जाम भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित किया जाता है.  

8वीं क्लास से था IIT में पढ़ने का सपना

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक,  आर के शिशिर 17 साल के हैं और 8वीं क्लास से आईआईटी में पढ़ने का सपना देख रहे हैं. उन्हें कभी उम्मीद नहीं की थी वे जेईई के एग्जाम में टॉप करेंगे. 


शिशिर कहते हैं कि, अब मैंने ये एग्जाम पास कर लिया है तो  IIT बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करूंगा. जिसके बाद में एक एंटरप्रेन्योर बनूंगा और देश के विकास के लिए काम करूंगा.

 

मेहनत की वजह से आई रैंक

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं नतीजों के लेकर काफी खुश हूं. हालांकि मुझे इतनी अच्छी रैंक आने की उम्मीद नहीं थी. मैंने पांचवी रैंक तक सोचा था. हासिल करूंगा, लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि टॉप कर जाऊंगा. ये नतीजे मेरी मेहनत का नतीजा है और कंप्यूटर साइंस में मेरी दिलचस्पी.

पूरे दिन में डेढ़ घंटे का लेता था ब्रेक

शिशिर अपनी तैयारी को लेकर बताते हैं कि, जब में 11वी और 12 वी क्लास में सुबह   6:30 से रात 8 बजे तक पढ़ाई करता था. बीच में सिर्फ केवल डेढ़ घंटे का ब्रेक लेता था. जिसमें मैं खाना खाता था और YouTube पर पढ़ाई से रिलेटेड वीडियो देखता था. इसके अलावा, हमारे कॉलेज द्वारा लगातार परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं, जिससे मेरी तैयारी में मदद मिलती थी. 


वीडियो- UKSSSC की तैयारी करने वालों छात्रों का हिसाब-किताब देख चकरा जाएंगे


 

Advertisement
Next