The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

15 लाख टीचर्स को ट्रेनिंग देगा IGNOU, ऐसे करें अप्लाई

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 5 सितंबर यानी टीचर्स डे के दिन लॉन्च करेंगे प्रोग्राम

post-main-image
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 5 सितंबर को होने वाले टीचर्स डे के दिन एक प्रोग्राम लॉंच करने वाले हैं (फोटो- )

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU देश भर के 15 लाख टीचर्स को ट्रेनिंग देगा. शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने IGNOU को ये जिम्मेदारी दी है. ये टीचर्स यूनिवर्सिटी-कॉलेज लेवल के होंगे. 

5 सितंबर को लांच होगा प्रोग्राम

दरअसल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 5 सितंबर यानी टीचर्स डे के दिन एक प्रोग्राम लॉन्च करने वाले हैं. ये प्रोग्राम है नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (NEP-PDP). NEP-PDP 36 घंटे का प्रोग्राम होगा जो कि IGNOU द्वारा कराया जायेगा. 

NEP-PDP प्रोग्राम UGC से मान्यता प्राप्त प्रोग्राम है. 36 घंटे का ये प्रोग्राम UGC-HRDC (ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर) के 6 दिन के शॉर्ट टर्म कोर्स के बराबर है. प्रोग्राम पूरा करने के बाद टीचर्स को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. सर्टिफिकेट दो टेस्ट पास करने के बाद दिया जायेगा. इन टेस्ट में 50 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने पर सर्टिफिकेट दिया जायेगा. ये सर्टिफिकेट, UGC की करियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) और एकेडमिक परफॉर्मेंस इंडिकेटर (API) के लिये भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

कैसे करें अप्लाई?

स्टेप 1- NEP-PDP की ऑफिशियल वेबसाइट https://ignou-nep-pdp.samarth.ac.in/ पर जायें. 
स्टेप 2- रजिस्ट्रेशन से पहले इंस्ट्रक्शन पढ़े
स्टेप 3- आईडी कार्ड या रिकमेंडेशन लेटर की सॉफ्ट कॉपी रखें और पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की सॉफ्ट कॉपी रखें
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
स्टेप 5- जानकारी भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
स्टेप 6- अपने ट्रेनिंग स्लॉट की डेट सेलेक्ट करें
स्टेप 7- फॉर्म प्रिव्यू करें और सब्मिट करें

कौन भाग ले सकता है?

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (NEP-PDP) में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट का कोई भी टीचर हिस्सा ले सकता है. इसके लिये उन्हें Samarth-NEP Portal (https://ignou-nep-pdp.samarth.ac.in/) पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिये टीचर्स अपने इंस्टीट्यूट का आई कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं या इंस्टीट्यूट के हेड का लेटर अपलोड कर सकते हैं.

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर