The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

JEE Main 2022: 25 जुलाई से होगी परीक्षा, 21 जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

NTA ने नोटिस जारी कर बताया कि सेशन 2 (जुलाई 2022) की परीक्षा 25 जुलाई से आयोजित होगी. ये परीक्षा, IIT और NIT समेत देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

post-main-image
JEE Main Session 2 Admit card 21 जुलाई से जारी किए जाएंगे. (फोटो- PTI)

NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज JEE Main 2022 के सेशन 2 की डेट(JEE Main Session 2 Exam Date) घोषित कर दी हैं. JEE (Joint Entrance Examination), देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिये आयोजित की जाती है. NTA ने नोटिस जारी कर बताया कि सेशन 2 (जुलाई 2022) की परीक्षा 25 जुलाई से आयोजित होगी. ये परीक्षा, IIT और NIT समेत देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. 

 

6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा

NTA की JEE MAIN 2022 सेशन 2 के लिये 6 लाख 29 हजार 778 कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया है. JEE Main सेशन 2 की परीक्षा 25, 26, 27, 28, 29, 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा देश के लगभग 500 शहरों में आयोजित कराई जाएगी. वहीं देश के बाहर 17 शहरों में परीक्षा होगी. NTA ने नोटिस जारी कर बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जुलाई से डाउनलोड किये जा सकेंगे. एडमिट कार्ड JEE Main की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है. कैंडिडेट अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

NTA ने ये भी बताया कि अगर कोई कैंडिडेट एडमिट कार्ड डाउनलोड नही कर पाता है या किसी और परेशानी का सामना करता है तो NTA को कॉन्टैक्ट कर सकता है. NTA की वेबसाइट पर मौजूद ई-मेल(jeemain@nta.nic.in) पर मेल कर सकता है या दिये गये कॉन्टैक्ट नंबर(011-40759000) पर संपर्क कर सकता है. यहां बता दे कि NTA ने JEE MAIN 2022 के सेशन 1 की परीक्षा 23 से 29 जून 2022 के बीच कराई गई थी. इसके बाद से ही सेशन 2 के लिये कैंडिडेट्स ने पूछना शुरू कर दिया था कि कब से परीक्षा होगी.

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर