The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

UPSC OTR: अब अलग-अलग परीक्षाओं के लिए बार-बार नहीं भरना पड़ेगा पूरा फॉर्म

UPSC OTR से अलग-अलग परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म भरना आसान हो जाएगा और डिटेल्स में गलतियों की गुंजाइश भी कम होगी.

post-main-image
UPSC OTR फॉर्म भरने के प्रोसेस को आसान बनाएगा. (सांकेतिक तस्वीर- Indiatoday)

यूनियम पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) एप्लिकेंट्स के लिए One Time Registration (OTR) की सुविधा लेकर आया है. इससे UPSC द्वारा की अलग-अलग परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म भरना आसान हो जाएगा और डिटेल्स में गलतियों की गुंजाइश भी कम होगी. एप्लिकेंट्स वन टाइम रजिस्ट्रेशन UPSC की Official Website upsc.gov.in या upsconline.nic.in  पर जाकर कर सकते हैं. वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा 18 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है.

क्या है UPSC OTR? 

केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्ती के लिए UPSC कई सारी परीक्षाएं कराता है. इसमें सिविल सर्विस एग्जाम (CSE), नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और कम्बाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) कम्बाइंड मेडिकल सर्विस (CMS), इंजीनियरिंग सर्विस (IES) जैसे एग्जाम शामिल हैं. इन एग्जाम्स के लिए बहुत सारे कैंडिडेट हर साल अप्लाई करते हैं. बहुत सारे ऐसे कैंडिडेट भी होते हैं जो इनमें से कई सारे एग्जाम्स के लिए अप्लाई करते हैं. उन्हें हर बार नए सिरे से पूरा फॉर्म भरना पड़ता है. 10वीं-12वीं के मार्क्स से लेकर नाम-पता तक. जिसमें गलती होने की गुंजाइश भी होती है. कई बार गलती हो भी जाती है.

 UPSC OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन इस पूरी प्रक्रिया को आसान बना देगा. इसमें आपको केवल एक बार रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और सारी डिटेल वहीं भर देनी होगी. इसके बाद जब भी आप किसी एग्जाम के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको केवल उस एग्जाम से रिलेटेड जो जरूरी जानकारी होगी वही देनी होगी. यानी कैंडिडेडेट्स को बार बार अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन के लंबे प्रोसेस ने नहीं गुजरना पड़ेगा. इसके अलावा डिटेल्स भरने में गलतियों की गुंजाइश भी कम होगी. OTR पोर्टल पर जाकर आप अपनी डिटेल्स अपडेट भी कर पाएंगे. आप एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद UPSC द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा के लिए सीधा अपने अकाउंट से लॉग-इन कर अप्लाई कर पाएंगे.

 

UPSC OTR पोर्टल

OTR पर कैंडिडेट्स की लगभग 70 प्रतिशत डिटेल्स मौजूद रहेगी जिसे वो ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिये इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप UPSC CDS एग्जाम के लिये अप्लाई करते हैं तो आप अपनी पूरी डिटेल्स फॉर्म में भरेंगे. इसके बाद अगर आप फ्यूचर में कभी UPSC के कोई भी एग्जाम के लिये अप्लाई करना चाहते हैं तो वहीं डिटेल्स आपको वेबसाइट पर मिल जायेंगी. यानी फिर से वो डिटेल्स नहीं भरनी पड़ेंगी.

UPSC OTR के लिए कैसे करें अप्लाई? 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए एप्लीकेंट्स को UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर आपको Apply Online का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करने के बाद One Time Registration (OTR) for Examinations of UPSC का ऑप्शन आ जाएगा. जिसपर क्लिक कर One time Registration का पोर्टल खुल जाएगा. यहां अपनी इमेल आईडी या फोन नंबर डालकर One Time Password के जरिए आप लॉगिन करना होगा जिसके बाद जरूरी डिटेल्स भरकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

 

UPSC की तैयारी में हिंदी मीडियम कठिन राह क्यों? IPS विनय तिवारी ने समझा दिया