The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

XAT 2023: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कहां-कहां ले सकते हैं एडमिशन

XAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो गई है जो कि 30 नवंबर तक चलेगी. XAT जरिए MBA और PGDM कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन.

post-main-image
XAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू (फोटो: XAT Online)

XAT 2023 का नोटिफिकेशन (XAT 2023 Notification) आ गया है. आज यानी 10 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी ग्रेजुएशन के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो XAT यानी Xavier Aptitude Test के लिए अप्लाई कर सकते हैं. XAT के जरिए XLRI यानी जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (Xavier Institute of Management) समेत 160 इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लिया जा सकता है. XAT 2023 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक है. 

कब होगा XAT 2023?  

 XAT कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी XLRI जमशेदपुर की है. XAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त से शुरू हो जाएंगे और ये विंडो 30 नबंबर तक खुली रहेगी. xatonline.in पर जाकर XAT 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. XAT 2023 के लिए एडमिट कार्ड 20 दिसंबर 2022 को जारी होंगे. जबकि XAT 2023 एग्जाम 8 January 2023 के लिए शेड्यूल्ड है. XAT के जरिए 160 से ज्यादा कॉलेजेस में PGDM, MBA और अन्य PG मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन लिया जा सकता है. XAT 2023 की रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रूपए है. वहीं XLRI के अलग-अलग प्रोग्राम्स के लिए फीस 200 रूपए प्रत्येक प्रोग्राम है.

एग्जाम शेड्यूल: XAT 2023
क्या है XAT 2023 के लिए एलिजिबिलिटी? 

XAT 2023 के लिए स्टूडेंट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी कोर्स में एक 3 साल की बैचलर्स डिग्री होना जरूरी है. ग्रैजुएशन के आखिरी साल के स्टूडेंट्स जो जून 2023 के पहले छठवें सेमेस्टर के एग्जाम देने वाले हैं, वो भी इस साल XAT के लिए अप्लाई कर सकते हैं. XLRI ने XAT एग्जाम के लिए कोई एज लिमिट नहीं रखी है. यानि किसी भी उम्र का कैंडिडेट XAT एग्जाम दे सकता है.

 

MBA के लिए देश का दूसरा सबसे जरूरी एग्जाम है XAT (फोटो: आज तक)

 

80 से ज्यादा शहरों में होगा XAT 2023

XLRI जमशेदपुर 72 साल से भी ज्यादा समय से XAT एग्जाम करा रहा है. ये देश में CAT के बाद MBA कोर्सेस के लिए होने वाला सबसे बड़ा और जरूरी एग्जाम है. XAT 2023 देशभर के 80 से ज्यादा शहरों में होगा. XAT के स्कोर्स के आधार पर XLRI Jamshedpur सहित बाकी जेवियर इंस्टिट्यूट्स और MICA, FORE-Delhi, GIM-Panaji, IMT-Ghaziabad, IRMA- Anand, S.P.Jain, Mumbai, IIFM- Bhopal. समेत देशभर के 160 से ज्यादा टॉप कॉलेजेस में MBA कोर्सेस में एडमिशन लिया जा सकता है. 

CAT 2022: रजिस्ट्रेशन से लेकर फीस तक जानिए सबकुछ